Home लेटेस्ट न्यूज Biodiversity Park : आगरा में यहां बनेगा बायोडायवर्सिटी पार्क Biodiversity park will be built here in Agra
लेटेस्ट न्यूज

Biodiversity Park : आगरा में यहां बनेगा बायोडायवर्सिटी पार्क Biodiversity park will be built here in Agra

Biodiversity Park : आगरा शहर में बायोडायवर्सिटी पार्क बनाने की दिशा में कवायद शुरू हो गई। राजकीय उद्यान विभाग और समक्ष गुरुजल संस्था के बीच एमओयू साइन करने की प्रक्रियापूरी हो गई है। इस बायो डायवर्सिटी पार्क को तैयार करने में 8.25 करोड़ रुपये की लागत आयेगी।

आगरा/लखनऊ.

Biodiversity Park : शहर में हरियाली का केंद्र बने पालीवाल पार्क को और आकर्षित बनाने के लिए रूपरेखा बन गई है। अब यहां 20 एकड़ क्षेत्र में बायोडायवर्सिटी पार्क बनाने की कवायद शुरू हो गई है। बुधवार को आगरा के मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में राजकीय उद्यान विभाग और गुरुजल संस्था के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया को पूरा कराया गया। मंडलायुक्त ने बायो डायवर्सिटी पार्क बनाने के इस कार्य को गुणवत्ता और समय पर करने के सख्त निर्देश दिये।

पर्यावरण को बेहतर करने और पेड़-पौधों की विलुप्त प्रजातियों को संरक्षित करने के उद्देश्य से जैव विविधता पार्क (बायोडायवर्सिटी पार्क) बनाया जाएगा। इसके अंतर्गत डिजिटल जोन और नेचर कंजर्वेशन की तमाम तरह की सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही पर्यावरण को बेहतर करने के उद्देश्य से वाटर बॉडीज, हर्बल गार्डन, नर्सरी, नक्षत्र वाटिका, पंचवटी, नवग्रह वाटिका की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही विलुप्त होने वाली पेड़-पौधों की मुख्य प्रजातियों को बढ़ावा देने जो विलुप्त हो रही है, उन्हें पुनर्जीवित करने का भी बड़ा काम जैव विविधता पार्क के माध्यम से किए जाने की योजना बनाई गई है। बुधवार को बैठक में मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह को उद्यान विभाग के उप निदेशक धर्मपाल सिंह ने बताया कि उद्यान विकास समिति की पिछले साल जून 2024 में बैठक हुई थी। उस बैठक में राजकीय उद्यान पालीवाल पार्क आगरा के 20 एकड़ क्षेत्रफल पर बायो डायवर्सिटी पार्क विकसित किये जाने का निर्णय लिया गया था। उद्यान विकास समिति की बैठक में लिए गये निर्णय के क्रम में गुरूजल संस्था द्वारा परियोजना तैयार की गई। इस परियोजना को निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग लखनऊ से अनुमोदन मिल चुका है। इसलिए आज बैठक हुई है। गुरूजल संस्था एवं अधीक्षक राजकीय उद्यान आगरा के मध्य मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण, नगर आयुक्त के समक्ष बायो डायवर्सिटी पार्क से जुड़े एमओयू पर साइन किये गए। गुरूजल संस्था की प्रोग्राम मैनेजर मनीषा मलिक ने परियोजना के सम्बन्ध में बताया कि राजकीय उद्यान पालीवाल पार्क आगरा में 20 एकड़ क्षेत्रफल पर बायो डायवर्सिटी पार्क की स्थापना के लिए तकनीकी सदस्यों द्वारा पालीवाल पार्क का स्थलीय निरीक्षण व सर्वे करने के बाद प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस प्रस्ताव में 17 एकड़ क्षेत्रफल को जंगली क्षेत्र के रूप में विकसित किये जाने का प्रस्ताव है, जिसका उद्देश्य प्राकृतिक वन्य आवास बनाने और क्षेत्र की मूल जैव विविधता को प्रतिबिंबित करने वाले वनस्पति समुदायों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित होगा। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र में स्वदेशी पौधों, प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र को फिर से बनाने वाली प्रजातियों के पेड़, झाडियों, घास को शामिल किया जायेगा। इसके अलावा 3 एकड़ क्षेत्रफल को एजुकेशनल एंड रिक्रिएशनल एरिया के रूप में विकसित किया जायेगा। इसमें बटरफ्लाई पार्क, मेडिसिनल पार्क, लिली पॉण्ड व छोटी नर्सरी विकसित किया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ ही इस प्रस्तावित पार्क में पाथवे, वॉकवे आदि भी बनाये जाएंगे।

ताजमहल के शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए प्रशासन नये-नये कार्य करवा रहा है। नगर निगम शहर भर की सड़कों के डिवाइडरों पर हरियाली और फुलवारी बढ़ाने के कार्य में जुटा हुआ है। तिराहे-चौराहों पर वंडर टू वेस्ट, चित्रकारी, हरियाली और फुलवारी का कार्य लोगों को खूब भा रहा है। अब प्रशासन पालीवाल पार्क की सुन्दरता बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रहा है। राजकीय उद्यान विभाग ने बायो डायवर्सिटी पार्क की प्रस्ताव तैयार किया। इस परियोजना का अनुबंध गुरुजल संस्था से हो गया है।

Biodiversity Park : नेचर एंड वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा (Nature and waste water treatment plant will be built)

गुरूजल संस्था की प्रोग्राम मैनेजर मनीषा मलिक ने बताया कि वजीरपुरा नाले के पानी को सिंचाई में प्रयोग किया जाएगा। नाले के पानी को सिंचाई योग्य बनाने के लिए वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट एंड बायोसवेल्स के अन्तर्गत 400 केएडी का नेचर एंड वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य कराया जाएगा। नेचर एंड वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण का प्रस्ताव है। इस शोधन प्लांट के पानी का प्रयोग उद्यान की सिंचाई में प्रयोग किया जायेगा। साथ ही इस पानी का प्रयोग बाल विहार उद्यान में बने प्राकृतिक जलाशय को भरने में भी किया जायेगा।

Biodiversity Park : सीएसआर से होगी पार्क के लिए फंडिंग (Funding for the park will be done through CSR)

गुरूजल संस्था की प्रोग्राम मैनेजर मनीषा मलिक ने बताया कि बायोडायवर्सिटी पार्क के प्रस्तावित कार्यों को पूरा कराने के लिए एक टीम गठित की जाएगी। यह टीम पार्क के सभी कार्यों को जिम्मेदारी के साथ कराएगी। परियोजना का कार्य पूर्ण हो जाने के बाद आगे संचालन के लिए भी अपनी सलाह एवं सहायता प्रदान करेगी। इस प्रस्ताव के क्रियान्वयन पर अनुमानित 8.25 करोड़ रुपये व्यय होना सम्भावित है। परियोजना पर प्रस्तावित व्यय की फंडिंग पूर्ण रूप से सीएसआर के माध्यम से कराई जाएगी। यह पूरी परियोजना 5 वर्ष में पूर्ण होगी।

Biodiversity Park : मंडलायुक्त बोले, पार्क में किसी पेड़ को न पहुंचे क्षति (Divisional Commissioner said, no tree in the park should be damaged)

बायोडायवर्सिटी पार्क के एमओयू साइन होने से पूर्व मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने जिम्मेदार अधिकारियों और संस्था के अधिकारियों से कहा कि परियोजना के अन्तर्गत होने वाले विभिन्न कार्यों के अन्तर्गत पालीवाल पार्क में रोपित किसी पेड़ को कोई क्षति न पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि पालीवाल पार्क में घूमने आने वाले लोगों के साथ इस परियोजना की जानकारी के लिए एक आवश्यक बैठक भी कराई जाए। मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि निर्धारित की जाने वाली टीम द्वारा समय-समय पर मॉनिटरिंग की जाएगी कि परियोजना के मूल्यांकन एवं अनुश्रवण के लिए सभी मानकों का पालन किया जा रहा है अथवा नहीं। चरणबद्ध रूप से पालीवाल पार्क का विकास किया जाए। इसके साथ ही कार्य गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए।

Biodiversity Park : बायोडायवर्सिटी पार्क की जल्दी बनाएं डीपीआर (Prepare DPR of Biodiversity Park soon)

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजकीय उद्यान विभाग के अधीक्षक और गुरूजल संस्था के पदाधिकारियों के मध्य परियोजना के क्रियान्वयन के लिए एमओयू (अनुबन्ध) पर हस्ताक्षर किये गये। मंडलायुक्त ने गुुरूजल संस्था के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजना की डीपीआर शीघ्र तैयार कराएं। उन्होंने परियोजना के क्रियान्वयन के लिए समुचित सीएसआर की व्यवस्था भी कराने के निर्देश दिये।

Biodiversity Park : मंडलायुक्त की बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद (These officers were present in the meeting of the Divisional Commissioner)

बैठक में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, एडीए उपाध्यक्ष एम. अरुन्मौली, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, उप निदेशक उद्यान धर्मपाल सिंह, अधीक्षक उद्यान रजनीश पांडेय, अधिवक्ता केसी जैन आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

लेटेस्ट न्यूज

UP News : आगरा में राणा सांगा के लिए ‘रण’, बहा खून ‘Battle’ for Rana Sanga in Agra, blood was shed

आगरा/लखनऊ. UP News : पिछले कई दिनों से देश के महान योद्धा...

लेटेस्ट न्यूज

Anganbadi News : आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ‘अग्नि परीक्षा’ Agni Pariksha of Anganwadi workers

आगरा/लखनऊ. Anganbadi News : देश में कुपोषण के खिलाफ सरकारें अभियान चला...

लेटेस्ट न्यूज

Agra News : आगरा के इस चौराहे की बदलेगी सूरत The look of this crossing of Agra will change

आगरा. Agra News : मोहब्बत की नगरी कहे जाने वाले आगरा शहर...