Home देश Mahakumbh Stempede Update News: महाकुंभ में भगदड़, कई श्रद्धालुओं की मौत की आशंका, मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में उमड़ी भीड़ Stampede in Mahakumbh, fear of death of many devotees, crowd gathered in Prayagraj on Mauni Amavasya
देश

Mahakumbh Stempede Update News: महाकुंभ में भगदड़, कई श्रद्धालुओं की मौत की आशंका, मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में उमड़ी भीड़ Stampede in Mahakumbh, fear of death of many devotees, crowd gathered in Prayagraj on Mauni Amavasya

Mahakumbh Stempede update News:  प्रशासन ने तत्काल राहत-बचाव का काम शुरू किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। मेले में मची भगदड़ के बाद निरंजनी अखाड़े ने स्नान जुलूस रोक दिया है। फिलहाल अखाड़ों ने अमृत स्नान स्थगित कर दिया है। पीएम मोदी ने हादसे की जानकारी सीएम योगी से ली है।

महाकुंभ नगर/प्रयागराज

Mahakumbh Stempede update News: यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के लिए पहुंची भीड़ में भगदड़ मच गई। हादसे में कई श्रद्धालुओं की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे में कई लोग घायल हैं, जिन्हें स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब दो बजे हुआ। बता दें कि दूसरे शाही स्नान के लिए काफी संख्या में लोग संगम नोज पर मौजूद थे। इस दौरान अफवाह के चलते भगदड़ मच गई। भगदड़ में तमाम लोग जमीन पर गिर गए। इसके बाद लोग उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गए। इससे हालात बिगड़ गए। संगम तट से एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल ले जाया गया। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि अफवाह के कारण भगदड़ मची थी। इस भगदड़ में 50 से अधिक श्रद्धालु घायल हैं।  

Mahakumbh Stempede Update News: ज्यादा भीड़ के चलते अखाड़ों ने स्नान रोका (Akharas stopped bathing due to overcrowding)

मौनी अमावस्या पर होने वाले अमृत स्नान को भारी भीड़ के चलते शैव अखाड़ों ने रोक दिया है। महानिर्वाणी और निरंजनी अखाड़े के साधु संत एवं नागा संन्यासी स्नान को नहीं निकले। हजारों की संख्या में नागा संन्यासी छावनी में ही मौजूद हैं। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी का कहना है भारी भीड़ के चलते स्नान को रोका गया है। अगर स्थिति ठीक हुई तभी अखाड़े स्नान को निकलेंगे। अन्यथा स्नान को निरस्त  कर दिया जाएगा।

Mahakumbh Stempede Update News: भगदड़ के बाद सामान्य होने लगी है स्थिति, पुलिस ने बनाया सुरक्षा घेरा (Situation has started returning to normal after the stampede, police created security cordon)

मंगलवार-बुधवार की रात में भगदड़ मची। इसके  बाद सुबह स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी।  पुलिस के अधिकारियों के साथ भारी सुरक्षा घेरा बनाया गया है। पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को संगम तट पर तैनात किया गया है। वे भी आने वाली भीड़ को दो हिस्सों में बांटकर रस्सी के जरिए भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं। काफी संख्या में फोर्स को कुंभ मेला क्षेत्र में उतार दिया गया है। सुरक्षा को लेकर पुलिस और अलर्ट है।

Mahakumbh Stempede Update News: सीएम योगी की अपील- संगम नोज की ओर न जाएं, अफवाहों से रहें दूर (CM Yogi’s appeal – Do not go towards Sangam Nose, stay away from rumors)

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट करके श्रद्धालुओं से अपील की है। उन्होंने लिखा है कि मां गंगा के जिस घाट के जो समीप है, वहीं स्नान करें। संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें। व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

Mahakumbh Stempede Update News: रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों से ही दूसरे घाटों पर भेजे जा रहे श्रद्धालु ( Devotees are being sent to other ghats from the railway station and bus stands)

प्रयागराज में संगम तट पर चल रहे महाकुंभ मेला में रात मची भगदड़ के बाद अधिकारियों ने बस स्टैंडों और रेलवे स्टेशन से आने वाले श्रद्धालुओं को डायवर्ट करना शुरू कर दिया गया है। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर तैनात अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अब जो भी यात्री संगम क्षेत्र में पहुंच रहे हैं, उन्हें संगम क्षेत्र में न ले जाकर अन्य घाटों पर पहुंचाया जाए। रेलवे स्टेशन से सीधे श्रद्धालुओं को बालसन चौराहे से बक्शी बंध होते हुए नवास की दशा सुमेर घाट और सेक्टर 6 में बने गंगा घाट की तरफ भेजा जा रहा है। नैनी क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं को साइड में ही गंगा स्नान कराया जा रहा है। आई ट्रिपल सी कमांड सेंटर से रेलवे अधिकारियों के साथ पुलिस प्रशासन भी संपर्क साधे हुए हैं। लगातार जानकारी की जा रही है।

Mahakumbh Stempede Update News: सेक्टर 2 स्थित अस्पताल अपनों का हाल जानने के लिए जुटी भीड़ (Crowd gathered at Sector 2 hospital to know the condition of their loved ones)

महाकुंभ में भगदड़ की जानकारी के बाद महाकुंभ मेला के सेक्टर 2 में कुंभ क्षेत्र में स्थापित अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे में घायलों के परिजन अपनों का हाल जानने के लिए बेताब दिखे। जानकारी करते हुए घूम रहे हैं।

Mahakumbh Stempede Update News: सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी (Surveillance is being done through CCTV cameras)

महाकुंभ मेला में जगह-जगह लगे कैमरों के माध्यम से मार्गों की निगरानी की जा रही है। महाकुंभ मेला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को बताया जा रहा है कि वह किसी भी गंगा घाट पर स्नान करें। संगम घाट की तरफ न आएं। मंगलवार की सुबह से ही बढ़ रहे संगम नोज पर दबाव के चलते देर शाम से ही श्रद्धालुओं को डायवर्ट करना शुरू कर दिया गया था। रात में स्थिति सामान्य होने पर संगम घाट पर दोबारा श्रद्धालुओं को पहुंचने दिया जा रहा था।

Mahakumbh Stempede Update News: संगम क्षेत्र पर दबाव कम करने का प्रयास (Effort to reduce pressure on confluence area)

मेला प्रशासन अब पूरी कोशिश कर रहा है कि जो भी श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं वह संगम न आएं। किसी भी नजदीकी घाट पर स्नान करें। श्रद्धालुओं से जल्द से जल्द मेला क्षेत्र को खाली करने के लिए कहा जा रहा है। फाफामऊ-झूंसी-सतना घाट पर श्रद्धालुओं को वहीं पर स्नान करने की सलाह दी जा रही है। प्रयागराज आने वाली ट्रेनों को देरी से लाने के लिए कहा गया है, जिससे संगम क्षेत्र के दबाव को कम किया जा सके। वहीं डायवर्जन के बाद संगम तक आने वाले मार्ग में भीड़ कुछ कम हुई है।

Mahakumbh Stempede Update News: ज्यादा भीड़ से बिगड़े हालात, संगम नोज पर बिखरे सामान (Situation worsened due to overcrowding, goods scattered at Sangam Nose)

मौनी अमावस्या के चलते महाकुंभ के दूसरे शाही स्नान के लिए मंगलवार को भी करोड़ों की भीड़ पहुंच गई थी। काफी संख्या में श्रद्धालु संगम नोज पर पहुंच गए थे। उन्हें प्रशासन की ओर से कई बार एनाउंस भी किया गया था। इसके बाद भी भीड़ नहीं हटी थी। ज्यादा भीड़ के कारण हालात बिगड़ गए थे। जिसे जिस तरफ जगह मिली, उसी तरफ भगा।   इससे लोगों के चप्पल-जूते-बैग आदि वहीं छूट गए थे। एंबुलेंस भी जाम में फंस गईं। इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Mahakumbh Stempede Update News: विशेष कार्याधिकारी बोलीं- बैरियर टूटने से बिगड़े हालात (Special Executive Officer said- Situation worsened due to breaking of barrier)

भगदड़ को लेकर विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्राधिकरण अकांक्षा राणा ने कहा कि संगम नोज पर बैरियर टूटने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। कोई भी गंभीर नहीं है।
















Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

देश

UP News : सीएम का फरमान, दिवाली से पहले अधिकारी करें ये काम CM’s order, officers should do this work before Diwali

UP News : सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिवाली का त्योहार...

देश

Swachh Vayu Sarvekshan 2025 : जमीन के बाद हवा में भी इंदौर की बादशाहत! After the land, Indore’s rule is in the air too!

दिल्ली। देश के 10 लाख से अधिक आबादी वाले बड़े शहरों में...

देश

Vice Presidential Election 2025 : मतदान शुरू, श्रीराम मंदिर पहुंचे सीपी राधाकृष्णन Voting begins, CP Radhakrishnan reaches Shri Ram temple

दिल्ली। देश के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया...

देश

Defence News : दुश्मनों के हवाई हमलों को नाकाम करेगी भारत की ये नई प्रणाली This new system of India will foil enemy air attacks

नई दिल्ली। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हवाई रक्षा प्रणाली (आईएडीडब्ल्यूएस)...