Mahakumbh 2025 : न्यायिक आयोग की टीम ने महाकुंभ में हादसा स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से एक-एक जानकारी ली। सीएम योगी ने जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए न्यायिक आयोग को एक महीने का समय दिया है।
महाकुंभ नगर/प्रयागराज
Mahakumbh 2025 : सीएम योगी ने महाकुंभ में भगदड़ की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित किया है, जिसकी टीम शुक्रवार को प्रयागराज पहुंच गई। इसके बाद टीम ने संगम पर घटनास्थल का दौरा किया। इससे पूर्व टीम में प्रयागराज स्थित सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारियों से मेला की तैयारी और घटना को लेकर सवाल- जवाब किए। वहीं दूसरी ओर श्रद्धालुओं की भीड़ काशी और अयोध्या की तरफ निकल पड़ी है। ऐसे में आरती समितियों ने अपील की है कि भक्त अभी कुछ समय के लिए काशी न आएं। साथ ही दशाश्वमेध घाट पर आरती भी नहीं की जाएगी। 5 फरवरी तक आरती बंद रहेगी।
न्यायिक आयोग की टीम में पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार, पूर्व आईएएस दिनेश कुमार सिंह और पूर्व आईपीएस वीके गुप्ता शामिल हैं। बताया गया है कि न्याय का आयोग की टीम सबसे पहले प्रयागराज पहुंची। टीम ने यहां सर्किट हाउस में मेला से जुड़े अधिकारियों से सवाल-जवाब किया। इसके बाद आयोग की टीम सीधे मेला स्थल पर पहुंच गई। वहां उन्होंने हादसा को लेकर एक-एक तथ्य की जानकारी की। आयोग को इसकी जांच रिपोर्ट एक महीने में सौंपनी है।
महाकुंभ में भगदड़ की जांच के लिए न्यायिक आयोग की टीम शुक्रवार को प्रयागराज पहुंच गई है। टीम ने संगम पर घटनास्थल का दौरा किया। सीएम योगी ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। टीम को डीआईजी वैभव कृष्ण ने हादसा स्थल का ब्रीफ किया है।
Mahakumbh 2025 : बसंत पंचमी के अगले अमृत स्नान की तैयारियां (Preparations for the next Amrit Snan of Basant Panchami)
महाकुंभ में अगले अमृत स्नान की तैयारियां की जा रही हैं। अगला शाही स्नान दो फरवरी को बसंत पंचमी के दिन होगा। इस दिन संगम नोज पर अत्यधिक भीड़ को जाने से रोका जाएगा। लोगों को रोकने के लिए कई स्तरों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। रूट डायवर्जन का प्लान 100 फीसदी लागू होगा। स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। ड्यूटी लगाई गई।

Mahakumbh 2025 : अखिलेश यादव बोले, योगी सरकार हर बात छिपा रही (Akhilesh Yadav said, Yogi government is hiding everything)
महाकुंभ में भगदड़ को लेकर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला करते हुए बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भगदड़ को लेकर सरकार हर बात छिपा रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि जिन लोगों की जान गई है उनकी संख्या छिपा रही है।
Mahakumbh 2025 : प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए (The administration and management of Mahakumbh should be immediately handed over to the army)
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि महाकुंभ में आए संत समाज और श्रद्धालुओं में व्यवस्था के प्रति पुनर्विश्वास जगाने के लिए ये आवश्यक है कि महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए। विश्वस्तरीय व्यवस्था का प्रचार करने वालों के दावों की सच्चाई अब सबके सामने आ गई है। जो लोग भी मिथ्या प्रचार कर रहे थे, उन्हें इस हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना पद त्याग देना चाहिए। उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार से अपील है कि गंभीर रूप से घायलों को एयर एंबुलेंस की मदद से निकटतम अच्छे अस्पतालों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। मृतकों के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए। जो लोग बिछड़ गये हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किये जाएं। हेलीकॉप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए। श्रद्धालुओं से भी अपील है कि वो इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें। सरकार आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी एवं अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करे।
Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में वीआईपी प्रोटोकॉल पर सख्ती से रोक (Strict ban on VIP protocol)
योगी सरकार ने सभी तीर्थयात्रियों के लिए समान अनुभव सुनिश्चित करने के लिए ‘अमृत स्नान’ और अन्य प्रमुख स्नान पर्वों पर वीआईपी प्रोटोकॉल पर सख्ती से रोक लगा दी है। बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के दौरान प्रयागराज जाने की योजना बनाने वाले वीआईपी और वीवीआईपी प्रतिनिधिमंडलों को कोई प्रोटोकॉल नहीं मिलेगा। इस कार्य को लेकर अधिकारी अलर्ट हैं।
Mahakumbh 2025 : योगी ने हेलीकाप्टर से श्रीराम मंदिर पर उमड़ी भीड़ का लिया जायजा (Yogi took stock of the crowd gathered at Shri Ram temple from helicopter)
महाकुंभ से श्रद्धालुओं की भीड़ अयोध्या पहुंच रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की शाम को औचक निरीक्षण किया। वे हेलीकाप्टर से अयोध्या पहुंचे और आसमान से ही श्रीराम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी का हवाई निरीक्षण किया।

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों के पोस्टर लगाए (Posters of those who died in the Mahakumbh stampede were put up)
महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों की संख्या को लेकर अस्पताल ने लोगों का कन्फ्यूजन बढ़ा दिया है। बुधवार को डीआईजी वैभव कृष्ण ने भगदड़ में मरने वाले 30 श्रद्धालुओं में पांच अज्ञात बताया था। अब प्रयागराज अस्पताल ने 24 मरने वाले श्रद्धालुओं के पोस्टर लगा दिए हैं।

Mahakumbh 2025 : बसंत पंचमी पर अपने करीब की नदियों में करें स्नान (Take bath in rivers near you on Basant Panchami)
बसंत पंचमी पर महाकुम्भ के तीसरे अमृत स्नान के लिए आ रहे श्रद्धालुओं से अपील भी जारी की गई है। संतों का कहना है कि श्रद्धालु अपने नजदीकी पवित्र नदी में स्नान करें और त्रिवेणी में अनावश्यक भीड़ न लगाएं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी का कहना है कि मौनी अमावस्या में परिस्थितियों की वजह से अखाड़ों ने अपने पूर्ण वैभव और लाव लश्कर के साथ अमृत स्नान नहीं किया, लेकिन बसंत पंचमी का अमृत स्नान सभी अखाड़े पूरी दिव्यता और भव्यता के साथ करेंगे। इसकी तैयारी कर ली गई है।
Mahakumbh 2025 : रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन का पालन सख्त (Strict adherence to crowd management at railway station)
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के बाद श्रद्धालुओं के सुरक्षित रवाना करने के लिए रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। प्रयागराज जंक्शन से लेकर रामबाग, झूसी व नैनी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सीधे प्लेटफार्म पर नहीं भेजा जा रहा है। इससे पहले यात्री आश्रय में रोका जा रहा है। बता दें कि इसके बाद एक-एक करके ट्रेन आने पर प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति दी जा रही है। प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ बढ़ने के बाद खुसरोबाग यात्री आश्रय में श्रद्धालुओं को भेजा गया।
Leave a comment