Agra News: बसपा पार्षद दल ने मेयर और नगर आयुक्त पर आरोप लगाए हैं। नगर निगम में अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है तो वहीं मेयर के कैंप कार्यालय पर भी धरना शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर मंगलवार को सुबह बसपा के एक गुट की बैठक शुरू होने वाली थी।
आगरा/लखनऊ.
Agra News : बसपा पार्षद दल में आपसी तालमेल की कमी साफ नजर आ रही है। बसपा पार्षदों ने मेयर और नगर आयुक्त की कार्यप्रणाली को लेकर मोर्चा खोल दिया है। पार्षद दल नेता यशपाल सिंह के नेतृत्व में कुछ पार्षदों ने सोमवार को नगर निगम परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। इधर कुछ बसपा पार्षदों ने मेयर के कैंप कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर मंगलवार को सुबह बैठक की तैयारी शुरू हो गई थी। इस बैठक में मेयर के कैंप कार्यालय पर प्रदर्शन की रूपरेखा को फाइनल टच दिया जाना है।
प्रदेश की सियासत में इन दिनों नए-नए बयान और प्रक्रियाएं जनता के सामने आ रही हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती एक दूसरे को घेरने में लगे हुए हैं। अपने-अपने संगठन को मजबूत करने के लिए वे जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में बसपा के पार्षद दल में संगठन की मजबूती कोसों दूर नजर नहीं आ रही है। आगरा नगर निगम के बसपा पार्षद दल में गुटबाजी जनता के सामने स्पष्ट हो रही है। सूत्रों की मानें तो बैठक में प्रस्ताव पर आपसी सहमति नहीं बन पा रही है। बता दें कि बसपा पार्सल नेता यशपाल सिंह के नेतृत्व में सोमवार को कुछ पार्षदों ने नगर निगम परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, जो धीरे-धीरे शाम को अनिश्चितकालीन धरने में परिवर्तित हो गया। 15 सूत्री मांगों को लेकर यह धरना चल रहा है। धरनारत पार्षदों का कहना है कि पिछले 6 महीने से मेयर हेमलता दिवाकर ने सदन की बैठक नहीं बुलाई है। इससे बजट पर चर्चा नहीं हो पा रही है, जिसके कारण शहर का विकास पिछड़ गया है। इसकी भरपाई काफी मुश्किल है। पिछले वर्ष शहर में भारी जलभराव हुआ था, जिसके समाधान के लिए 6 माह पूर्व टेंडर निकाले गए थे। दोबारा से बरसात का मौसम आने वाला है, लेकिन अभी तक नालों का कार्य नहीं हुआ जो कि समय रहते हो जाना चाहिए था। शहर के सभी नालों के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल कराया जाए। अवस्थापना व एफएफसी के कार्यों में पार्षदों के कार्य नहीं किए जाते हैं, जबकि प्राथमिकता के आधार पर किए जाने चाहिए। क्योंकि पार्षद नगर निगम के मुख्य सदस्य हैं। मेयर ने नगर निगम परिसर में अपना कार्यालय तैयार कराया है यह अच्छी बात है, लेकिन इस कार्यालय में हफ्ते में कम से कम दो दिन मेयर को जनसमस्याओं के समाधान के लिए बैठना चाहिए। बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि नगर आयुक्त पिछले 6 महीने से ऑफिस में नहीं बैठ रहे हैं। फोन भी नहीं उठाते जबकि शासन का आदेश है कि सभी अधिकारी कर्मचारियों को जनप्रतिनिधियों के फोन उठाने होंगे। फोन नहीं उठाने पर कॉल बैक करनी होगी। पार्षद और शहर की जनता जनसमस्याओं को लेकर परेशान है, जिसका महापौर को संज्ञान लेना चाहिए। साथ ही साथ नगर निगम का भी औचक निरीक्षण भी करना चाहिए। अगर कोई भी अधिकारी कर्मचारी ऑफिस में अनुपस्थित मिलता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई करानी चाहिए।

Agra News : डबल इंजन की सरकार फिर भी अधिकारी निरंकुश Double engine government but still officers are autocratic
धरना देने वाले बसपा पार्षदों का कहना है कि महापौर नगर निगम की मुखिया हैं। उनका पूर्ण अधिकार है। स्टेट व केंद्र में डबल इंजन की उनकी सरकार होते हुए भी नगर निगम को नियमानुसार सही तरह से नहीं चला पा रही हैं। नगर आयुक्त पिछले 6 महीने से ऑफिस में नहीं बैठ रहे हैं, जिसके कारण अधिकारी कर्मचारी भी नहीं बैठते। जिससे ऑफिस खाली पड़े रहते हैं। शहर की जनता का अहित हो रहा है। महापौर अगर अधिकारी कर्मचारियों पर अंकुश नहीं लग पा रही हैं तो यकीनन बहुत बड़ा फेलियर है। मलिन बस्तियों की सफाई व्यवस्था बिल्कुल चौपट पड़ी हुई है। सिर्फ और सिर्फ मेन सड़कों पर सफाई कार्य होता है, लेकिन मलिन बस्तियों में सफाई कार्य नहीं होता जो कि नियमानुसार होना चाहिए।
Agra News : ईईएसएल का भुगतान न किया जाए EESL not paid
ईईएसएल कंपनी पिछले करीब दो साल से एलईडी लाइटों की रिपेयरिंग का कार्य नहीं कर रही, जिसके कारण कंपनी को 2 साल का भुगतान नहीं किया जाए। प्रत्येक वार्ड में 10-10 सफाई मित्रों की तैनाती के लिए 6 महापूर्व सदन से प्रस्ताव पारित हुआ था, लेकिन आज तक किसी भी वार्ड में सफाई कर्मचारी तैनात नहीं हुए। एक माह के अंदर हो जाने चाहिए थे जो कि अभी तक नहीं हुए। जनहित के कार्यों के लिए प्रत्येक वार्ड के पार्षद को एक-एक लैपटॉप दिए जाने का प्रस्ताव एक साल पूर्व सदन से प्रस्ताव पारित हुआ था, लेकिन अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते 1 साल बाद जब लैपटॉप की गारंटी समाप्त हो गई उसके बाद वितरण कराया गया। जिससे अधिकारियों की बहुत बड़ी लापरवाही और गलत मानसिकता को दर्शाता है। इसको भी बसपा पार्षद दल बर्दाश्त नहीं करेगा।
Agra News : अधिकारी फोटो खिंचवाकर कर रहे खानापूर्ति Officials are fulfilling the formality by taking photos
बसपा पार्षदों का कहना है कि संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जन्म जयंती 14 अप्रैल 2025 के अवसर पर शहर में जहां-जहां मेला संस्कृतिक प्रोग्राम व जन्मोत्सव मनाया जाता है वहां के वार्डों में 10- 10 एलईडी लाइट तत्काल लगाई जाने की मांग की गई थी। खराब पड़ी लाइटों को रिपेयरिंग कराई जाने की तथा सभी वाटिकाओं की रिपेयरिंग तथा रंगाई पुताई कराए जाने की मांग की गई थी। छोटे बड़े सभी नाले नाली एक बड़ा अभियान चलाकर समय रहते हुए साफ करने की भी मांग की गई थी, लेकिन अधिकारियों के द्वारा कोई भी काम नहीं कराया गया। सिर्फ और सिर्फ फोटो खींचकर खानापूर्ति की गई इसको भी बसपा पार्षद दल बर्दाश्त नहीं करेगा। नगर निगम के सभी 100 वार्ड की भौगोलिक स्थिति का क्षेत्रफल व वोटर संख्या तथा जनसंख्या के आधार पर आउटसोर्सिंग व संविदा तथा स्थाई सफाई कर्मचारियों की तैनाती प्रत्येक वार्ड में की जाए। नगर निगम के सभी 100 वार्ड की भौगोलिक स्थिति व वोटर संख्या तथा जनसंख्या के आधार पर आउटसोर्सिंग व संविदा तथा स्थाई सफाई कर्मचारियों की तैनाती प्रत्येक वार्ड में की जाए। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वी जन्म जयंती के अवसर पर नगर निगम प्रांगण में लगी प्रतिमाओं की ना तो साफ- सफाई, रंगाई- पुताई की गई और ना ही झालर सजावट रोशनी का प्रबंध किया गया। जबकि नगर निगम परिसर में किसी भी छोटे से छोटे त्यौहार का उत्सव बड़ी ही धूमधाम से लाखों रुपए की सजावट करके मनाया जाता है। इससे यह साफ जाहिर होता है कि शासन और प्रशासन के अधिकारियों की मनसा ठीक नहीं है। इसको बसपा पार्षद दल बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा।

Agra News : बिना पार्षदों के लिखित दिए कार्यों का हो रहा भुगतान Payment is being made for works without written permission from councillors
संविधान के निर्माता भारत रत्न परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 134 भी जन्म जयंती के पावन अवसर पर हमेशा से नगर निगम द्वारा बाबा साहब के नाम से बने सभी वाटिकाओं तथा सामुदायिक भवन व पार्कों की रिपेयरिंग तथा रंगाई पुताई नगर निगम आगरा करता चला आ रहा है, लेकिन इस वर्ष आगरा शहर की किसी भी वाटिका में मानक अनुसार कार्य नहीं हुआ। सिर्फ और सिर्फ दो दिन के अंदर खानापूर्ति के रूप में आधे अधूरे कार्य का फोटो खींचकर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति की गई है। यह भी भाजपा सरकार के अधिकारियों की मनसा ठीक नहीं है। वर्तमान कार्यकाल में सदन से प्रस्ताव पारित होने के बाद भी प्रकाश विभाग में मानक विहीन आधे अधूरे गलत कार्यों के भुगतान क्षेत्रीय पार्षद के हस्तलिखित पत्र के बिना किए जा रहे हैं। वर्तमान कार्यकाल में दोनों सदन से जितने भी जनहित के प्रस्ताव पारित हुए हैं आज तक किसी भी प्रस्ताव का अनुपालन नगर आयुक्त के द्वारा नहीं कराया गया जो कि गलत है गैर कानूनी है।
Agra News : बसपा पार्षदों की मेयर से ये मांग
This is the demand of BSP councillors from the mayor
पार्षद सुनील शर्मा ने महापौर से जल्द से जल्द सदन की बैठक आहूत करने की मांग की है। जनहित में होने वाले कार्यों में तेजी लाने की मांग की है। पार्षद दल नेता यशपाल सिंह ने नगर आयुक्त पर भेदभाव और मनमानी करने का आरोप लगाया और बताया कि किस तरह स्वच्छता सर्वेक्षण के नाम पर आगरा नगर निगम की गाड़ी कमाई को बर्बाद किया जा रहा है। नगर आयुक्त ना किसी विपक्ष पार्षद का फोन उठाते हैं और ना ही अपने कार्यालय में बैठ रहे हैं। अपने घर को ही कार्यालय बनाकर मनमर्जी से कार्य हो रहे हैं। जनता परेशान होकर आईजीआरएस पर शिकायत कर रही है उसका मनमर्जी से फर्जी निस्तारण कर दिया जा रहा है। धरने में बसपा पार्षद दल के नेता यशपाल सिंह, पार्षद सुनील शर्मा, पार्षद सुरेश कुशवाह, पार्षद शेर सिंह, पार्षद मोहम्मद आसिफ, पार्षद राधेलाल, पार्षद माता प्रसाद, पार्षद रेखा भास्कर, पार्षद मीना देवी, पार्षद पुष्पा कुमारी मौर्य, पार्षद बेबी, पार्षद पार्षद इमराना अब्बास, पार्षद संजू देवी, पार्षद रजनी देवी, पार्षद ऊषा देवी, पार्षद किश्वर जहां आदि पार्षद मौजूद रहे।
Leave a comment