Agra News: जनपद आगरा और मथुरा में मुख्य मार्गों पर जाम की विकराल स्थिति को देखते हुए ई-रिक्शा और ई-ऑटो प्रतिबंधित किये गए थे। हाईकोर्ट ने यह प्रतिबंध हटा दिया है। अब नये ई-रिक्शा और ई-ऑटो की रजिस्ट्रेशन हो सकेंगे।
आगरा/लखनऊ
Agra News: नवागत मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को संभागीय परिवहन प्राधिकरण आगरा की बैठक मंडलायुक्त सभागार में संपन्न हुई, जिसमें नए परमिटों और ई-रिक्शा, ई-ऑटो के नए रजिस्ट्रेशन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी आगरा अरविंद मल्लप्पा बंगारी, उप परिवहन आयुक्त मयंक ज्योति, संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार, अनिल कुमार सिंह, सहायक परिवहन अधिकारी आलोक अग्रवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज बीपी अग्रवाल और प्राइवेट बस ऑटो एसोसिएशन के पदाधिकारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
बैठक में सबसे पहले मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने प्राधिकरण की विगत बैठक में लिए गए निर्णय पर की गई कार्यवाही का अवलोकन किया गया। जिसमें अवगत कराया गया कि सभी सिटी बसों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जा चुके हैं। सभी प्रकार के यात्री वाहनों के परमिटों में चरित्र प्रमाण पत्र को अनिवार्य कर दिया गया है। बैठक में मंडलायुक्त के समक्ष प्राधिकरण द्वारा विगत 10 माह में आगरा मंडल में जारी नए परमिट, परमिट नवीनीकरण, वाहन प्रतिस्थापन, परमिट निरस्तीकरण आदि का विवरण प्रस्तुत किया गया। अधिकारियों ने बताया कि मंडल में ऑटो-रिक्शा के कुल 1126 नए परमिट जारी किए गए हैं, जबकि 730 परमिट का नवीनीकरण हुआ है। बताया कि 260 परमिट निरस्त किए गए हैं। वहीं 62 का वाहन का प्रतिस्थापन किया गया है। निजी सवारी बस परमिट के लिए 15 नए परमिट जारी किए गए हैं। 70 का नवीनीकरण और 20 परमिट के निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।
Agra News: ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन से हटा प्रतिबन्ध (Ban removed from registration of e-rickshaw)
जनपद आगरा व मथुरा में मुख्य मार्गों पर जाम की विकराल स्थिति के दृष्टिगत पूर्व में प्रतिबंधित किए गए नये ई-रिक्शा, ई-ऑटो के पंजीयन पर ई-रिक्शा, ई-ऑटो को विक्रय करने वाले डीलरों द्वारा हाईकोर्ट में अनेक याचिकाएं योजित की गईं थीं। सुनवाई में नवीन पंजीयन प्रतिबंध आदेशों को उच्च न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया है। मंडलायुक्त/अध्यक्ष संभागीय परिवहन प्राधिकरण और प्राधिकरण के सदस्यों द्वार इस पर विचार किया गया।

Agra News: मंडलायुक्त ने कमेटी बनाने के दिए आदेश (Divisional Commissioner ordered to form a committee)
मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में दोनों जनपदों आगरा और मथुरा में ई-रिक्शा, ई-ऑटो के सतत पंजीयन करने की अनुमति के साथ डीसीपी ट्रैफिक, एआरटीओ, नगर निगम और आगरा विकास प्राधिकरण के सक्षम अधिकारी को शामिल करते हुए एक कमेटी बनाए जाने को निर्देशित किया गया। ये कमेटी जाम की स्थिति, ट्रैफिक कंट्रोल, आमजन की सुविधा तथा नये जारी किए जा रहे परमिटों के दृष्टिगत सभी ई-रिक्शा, ई-ऑटो के रूट का निर्धारण, उनके कलर कोडिंग, पार्किंग आदि की रिपोर्ट देगी।
Agra News: काउंटर दाखिल करने का किया अनुरोध (requested to file counter)
बैठक में ऑटो रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों ने मंडल आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह के समक्ष नये पंजीकरण करने के विरोध में अपना पक्ष रखा। उन्होंने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में काउंटर दाखिल करने का अनुरोध किया गया।
Agra News: परमिट हस्तांतरण को आया प्रार्थना पत्र (Application letter received for transfer of permit)
बैठक में अधिकारियों ने मंडल आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह को बताया गया कि परमिट हस्तांतरण के लिए प्राधिकरण कार्यालय में एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। प्रार्थना पत्र पर विचार किया गया। कारण में परमिट धारक की मृत्यु होना दर्शाया गया, जिस पर मंडलायुक्त द्वारा नियमानुसार परमिट स्थानांतरण की स्वीकृति प्रदान की गई।

Agra News: इन रूटों पर नये परमिट होंगे जारी (New permits will be issued on these routes)
बैठक में आगरा संभाग के अंतर्गत अराष्ट्रीयकृत निजी बस मार्ग, आगरा-जलेसर, वाया मुड़ी, आंवलखेड़ा, खंडा, रिजावली, मार्ग पर 10 परमिट, छाता सोमना वाया शेरगढ़ नौहझील बाजना मार्ग पर दो, सिरसागंज, किशनी वाया करहल मार्ग पर चार, एटा-मैनपुरी वाया सकीट करतला अलीपुर अलीगंज मार्ग पर पांच, मैनपुरी से रामनगर कुशमरा मार्ग पर नौ आमजन की परिवहन सुविधा के दृष्टिगत नये परमिट जारी करने की अनुमति दी गई।
Agra News: इन रूटों पर रूपांतरण पर हुआ विचार (Consideration of conversion on these routes)
निजी मार्ग शिकोहाबाद- एटा वाया रिजोर औँछा, मुस्तफाबाद, एका, पतारा तक और मैनपुरी से किशनी वाया भांवत हन्नूखेड़ा को भावंत पुल से कुर्रा तक मार्ग परिवर्तन और नवीन परमिट जारी करने किए जाने पर विचार किया गया। इन रूट पर जनता की आवागमन की सुविधा को देखते हुए मार्ग रूपांतरण और नवीन परमिट की स्वीकृति प्रदान की गई।
Agra News: आगरा में 7500 सीएनजी ऑटो की क्षमता (7500 CNG auto capacity in Agra)
बैठक में अधिकारियों ने मंडल आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह को बताया गया कि आगरा नगर निगम की सीमा में 7500 सीएनजी ऑटो परमिट की क्षमता है, लेकिन वर्तमान में पांच हजार परमिट संचालित हैं। नवीन रूट चिन्हांकन के बाद आवागम की सुविधा और राजस्व के दृष्टिगत कुछ परमिट आवश्यकतानुसार जारी करने पर भी विचार किया गया।

Agra News: मंडलायुक्त ने कैलाश मंदिर काॅरिडोर के कार्यों की समीक्षा (Divisional Commissioner reviews the works of Kailash Temple Corridor)
मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कैलाश मंदिर काॅरिडोर के विकास से संबंधित पर्यटन योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ तीन चरणों में कैलाश मंदिर काॅरिडोर का विकास एवं सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। पहले चरण में लगभग 4.11 करोड़ की लागत से मुख्य द्वार का निर्माण और यमुना नदी किनारे घाट का निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में लगभग 15 करोड़ की लागत से दूसरे बड़े घाट का निर्माण, भण्डार गृह, पाथवे, नाली, यमुना दर्शन स्थल, सोलर पाॅवर सिस्टम और स्टोन बैंच का निर्माण किया जाएगा। शासनादेश होने के उपरान्त निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। वहीं तीसरे चरण की कार्ययोजना तैयार की जा रही है, जिसमें मुख्यतः पार्किंग, स्ट्रीट लाइट, घाट का सौंदर्यीकरण, फर्नीचर, कियोस्क, डेकोरेटिव लाइटिंग आदि कार्य शामिल हैं। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि इस कार्ययोजना में राष्ट्रीय राजमार्ग से कैलाश मंदिर जाने वाले मार्ग पर दोनों ओर किनारे वृक्षारोपण, वन विभाग क्षेत्र में मार्ग के दोनों ओर बैरिकेडिंग और बढ़िया प्लाटेंशन का कार्य एवं विद्युत पोल पर सोलर लाइट लगाये जाने का कार्य भी शामिल किया जाए।
Agra News: ईको टूरिज्म या अन्य दर्शनीय पार्क स्थल में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार करें (Prepare a proposal to develop it into eco-tourism or other scenic park site)
मंडला आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वन विभाग के क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से ईको टूरिज्म या अन्य दर्शनीय पार्क स्थल में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया जाए। बैठक में मौजूद कैलाश मंदिर महन्त निर्मल गिरी जी और अशोक कुलश्रेष्ठ जी द्वारा बताए गए उपयुक्त सुझावों को भी शामिल करते हुए फाइनल कार्ययोजना बनाकर शासन को जल्द भेजने के निर्देश दिए।
Agra News: यमुना में किसी प्रकार की गंदगी न हो (There should not be any kind of dirt in Yamuna)
मण्डलायुक्त ने बैठक में मौजूद कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि सभी विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण व समय से पूर्ण होने चाहिए। संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि यमुना में किसी प्रकार की गंदगी न हो, सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबन्ध रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। मंदिर के बाहर दुकानदारों व आने वाले श्रद्धालुओं को इसके प्रति जागरूक बनाया जाए। साथ ही मंदिर मंहत से मंदिर की समुचित व नियमित सफाई हेतु सफाईकर्मी की नियुक्ति किए जाने की अपेक्षा जताई।
बैठक में उनकी रही उपस्थित
जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, डीएफओ आदर्श कुमार, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, पीडब्लूडी अधिशासी अभियंता, निर्मल गिरी, अशोक कुलश्रेष्ठ, शिवम गिरी आदि उपस्थित रहे।
- : ई-रिक्शा और ई-ऑटो पर लगा प्रतिबंध हटा
- agra news
- CM
- Cm news Uttar Pradesh
- cmnews
- cmnewsup
- cmnewsup.com
- Commissioner Agra
- Commissioner Agra Shailendra Kumar Singh
- Ias Shailendra Kumar Singh
- mahakumbh news
- mahakumbh2025
- now new registrations will be done
- On e-rickshaw and e-auto The ban has been lifted
- अब होंगे नये रजिस्ट्रेशन
- ई-ऑटो
- ई-रिक्शा
Leave a comment