Home लेटेस्ट न्यूज Agra News : ‘कूड़े के पहाड़’ वाले स्थान पर पहुंचे सभापति The Chairman reached the place where there was a mountain of garbage
लेटेस्ट न्यूज

Agra News : ‘कूड़े के पहाड़’ वाले स्थान पर पहुंचे सभापति The Chairman reached the place where there was a mountain of garbage

Agra News : स्थानीय निकाय लेखा परीक्षा जांच समिति के सभापति मनीष असीजा ने कुबेरपुर वेस्ट मैनेजमेंट साइट का किया निरीक्षण।

आगरा। नगर निगम द्वारा संचालित इंटीग्रेटेड वेस्ट मैनेजमेंट साइट कुबेरपुर का मंगलवार को स्थानीय निकाय लेखा परीक्षा जांच समिति के सभापति मनीष असीजा ने निरीक्षण किया। उन्होंने साइट पर मौजूद व्यवस्थाओं और प्लांट के सफल संचालन पर संतोष जताया। साथ ही नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि सरकार एवं प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत इतने सफल प्रोजेक्ट देश में बहुत कम ही देखने को मिलते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास न केवल स्वच्छ भारत मिशन को मजबूती दे रहे हैं, बल्कि कचरे के वैज्ञानिक निस्तारण और उससे नए उत्पाद बनाने की दिशा में भी बड़ी उपलब्धि हैं।

Agra News : 1000 टन प्रतिदिन क्षमता का कंपोस्ट प्लांट Compost Plant of 1000 ton per day capacity

कुबेरपुर वेस्ट मैनेजमेंट साइट पर वर्तमान में 1000 टन प्रतिदिन क्षमता का कंपोस्ट प्लांट ,प्लास्टिक वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, 100 टन प्रतिदिन क्षमता का गोबर से कंपोस्ट खाद बनाने का प्लांट और 20 टन प्रतिदिन क्षमता का सी एंड डी (कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन) वेस्ट से उत्पाद बनाने वाला प्लांट संचालित हो रहा है।

Agra News : जल्द शुरू होगा 24 मेगावाट क्षमता का बिजली प्लांट 24 MW capacity power plant will start soon

सभापति ने जानकारी दी गई कि शीघ्र ही यहां पर 24 मेगावाट क्षमता का कूड़े से बिजली बनाने का प्लांट भी चालू होने वाला है, जिसका निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। इसके शुरू होने के बाद आगरा नगर निगम को कचरे के निस्तारण के साथ-साथ बिजली उत्पादन में भी बड़ी मदद मिलेगी। इस पर सभापति ने उम्मीद जताई कि यह परियोजना आने वाले समय में अन्य शहरों के लिए भी एक मॉडल प्रोजेक्ट साबित होगी।

Agra News : क्वीन इंप्रेस मैरी लाइब्रेरी भी देखी Also see the Queen Empress Mary Library

सभापति मनीष असीजा ने टीम के साथ सदर बाजार स्थित क्वीन इंप्रेस मेरी लाइब्रेरी का भी निरीक्षा किया। लाइब्रेरी में रखी गई अंग्रेजों के जमाने की किताबों को दिखा और लाइब्रेरी में बैठे छात्राओं से बातचीत की। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए गए लाइब्रेरी के जीर्णोद्धार की सराहना करते हुए उन्होंने नगर आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी की टीम को बधाई दी। विद्यार्थियों के लिए उन्होंने कुछ और किताबें वहां पर उपलब्ध कराने का भी सुझाव दिया। उन्होंने वहां स्थित कैफे और बुक स्टॉल का भी निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। उन्होंने लाइब्रेरी के सफल निर्माण एवं सुगम संचालन के लिए लाइब्रेरी स्टाफ नगर आयुक्त और स्मार्ट सिटी की टीम को प्रशस्ति पत्र जारी करने के लिए भी कहा।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

लेटेस्ट न्यूज

UP: आगरा में पानी की व्यवस्था में बड़ा बदलाव! Major change in water supply system in Agra

UP: आगरा महानगर की पेयजल व्यवस्था को और सुरक्षित एवं बेहतर करने...

लेटेस्ट न्यूज

Agra News: आज से पानी और सीवर के बिल में भारी छूट Huge discount on water and sewer bills from today

Agra News: नए साल में आगरा शहर की जनता को नगर निगम...

लेटेस्ट न्यूज

UP News: ताजमहल के साथ श्रीकृष्ण लीलाओं के होंगे दर्शन Along with the Taj Mahal, Sri Krishna Leelas will be seen

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ब्रज...