Home लेटेस्ट न्यूज Corruption News: तहसीलों में भ्रष्टाचार, पूर्व कैबिनेट मंत्री बने शिकार Former cabinet minister becomes victim of corruption in tehsils
लेटेस्ट न्यूज

Corruption News: तहसीलों में भ्रष्टाचार, पूर्व कैबिनेट मंत्री बने शिकार Former cabinet minister becomes victim of corruption in tehsils

Corruption News: भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह का आरोप है कि आगरा की सदर तहसील ही नहीं, बल्कि जनपद की सभी तहसीलों में भ्रष्टाचार चल रहा है। उनका कहना है कि भ्रष्ट लोगों ने मुझे भी अपना शिकार बनाया है।

आगरा/लखनऊ

Corruption News: भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने कहा कि सदर तहसील ही नहीं, जनपद की सभी तहसीलों में भ्रष्टाचार चल रहा है। पूरे कुएं में ही भांग घुली हुई है। भ्रष्ट लोगों ने मुझे भी शिकार बना लिया। बाह के प्रभारी सब रजिस्ट्रार के साथ मिलकर मेरे किराएदार ने पिनाहट में मेरी दुकान का बैनामा अपनी पत्नी के नाम कर दिया‌। उसकी पत्नी ने आगे दूसरे के नाम बैनामा कर दिया, जबकि मैं इस दुकान का टैक्स जमा करता हूं। मेरे पास इसका मालिकाना हक है। मैंने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की। उन्हें मालिकाना दस्तावेज दिए। उन्होंने जांच करवाई और बबलू गुप्ता उर्फ दिनेश गुप्ता की पत्नी समेत तीन दोषी लोगों को गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया। उन्होंने पुलिस कमिश्नर की तत्पर और गंभीर कार्रवाई के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का जालसाजी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के संबंध में स्पष्ट आदेश हैं। इस दिशा में जिलाधिकारी बधाई के पात्र हैं, जो रजिस्ट्री कार्यालयों में हेरा-फेरी के खिलाफ कड़ी जांच करवा रहे हैं। इससे जालसाज व भूमाफिया जेल जाएंगे।

Corruption News: लंबे समय से चल है रहा भ्रष्टाचार का खेल The game of corruption has been going on for a long time

पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने कहा कि जब स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन मंत्री था तो मैं अक्सर सर्किट हाउस मीटिंग के लिए जाता था। वहां माल रोड पर डिफेंस की बिल्डिंग में सीधे हाथ पर बाउंड्री बनाई जा रही थी। राधा स्वामी मत का बोर्ड लगा था, जबकि नियम यह है कि कंटोनमेंट के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के बिना कोई बैनामा नहीं हो सकता। इस संबंध में मैंने तत्कालीन केंद्रीय रक्षा मंत्री को भी चिट्ठी लिखी और कार्रवाई को कहा। तत्कालीन स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर साहनी से भी चर्चा हुई थी। उन्होंने कहा कि मैं कब्जा नहीं होने दूंगा। इस संदर्भ में मैंने जांच करवाई तो उसमें गड़बड़ी मिली। उसमें एक व्यक्ति के नाम माल रोड के बगल की रोड दिखाकर बैनामा कर दिया गया था। जांच में दोषी पाए गए सब रजिस्ट्रार एवं अन्य बाबू आदि को सस्पेंड कर दिया गया था। यह खेल तब से चल रहा है, लेकिन अब संतोष की बात है कि आगरा में एआईजी व सदर तहसील के प्रभारी सब रजिस्ट्रार की जांच करके जिलाधिकारी ने शासन को संस्तुति कर दी है। इनके खिलाफ कार्रवाई होगी तो जालसाजी पर लगाम लग सकेगी।

Corruption News: डीएम और कमिश्नर को बधाई Congratulations to DM and Commissioner

भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने रजिस्ट्री कार्यालय में हेराफेरी के खिलाफ सख्ती से जांच करवा रहे जिलाधिकारी को बधाई देते हुए पुलिस कमिश्नर का आभार व्यक्त किया है।

Corruption News: भाजपा विधायक की रिश्वत की शिकायत BJP MLA’s bribery complaint

पिछले साल 2024 में जनपद में एक लेखपाल द्वारा डिजिटल रिश्वत लेने का मामला चर्चा का विषय रहा था। लेखपाल ने डेढ बीघा जमीन का दाखिला खारिज करने के एवज में आठ हजार रुपये की रिश्वत पेटीएम से ली थी। इसी दौरान पीड़ित किसान की मौत हो गई थी। उसकी जमीन पर लेखपाल ने काम नहीं किया था। पीड़ित की पत्नी और बेटे ने ग्राम प्रधान की मदद से लेखपाल द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल से की थी। मामला आगरा की सदर तहसील का था। गांव पनवारी निवासी रेखा देवी का कहना था कि ने पति कुंज बिहारी की मौत हो चुकी है। पति कुंज बिहारी ने मौजा मिढ़ाकुर में 3576 वर्ग मीटर यानी करीब डेढ बीघा जमीन राजेंद्र प्रसाद से खरीदी थी। उन्होंने क्रय जमीन का दाखिला खारिज के लिए 30 दिसंबर 2023 को आवेदन किया था। दाखिला खारिज नहीं हुआ है था। मार्च 2024 में क्षेत्रीय लेखपाल नाहर सिंह ने 20 हजार रुपये रिश्वत में मांगे थे। जिसमें 12 हजार रुपये नगद लिए और 8 हजार रुपये पेटीएम कराए थे।
लेखपाल ने पेटीएम से रिश्वत की रकम ली थी। इसके बाद ही पत्रावली आगे बढ़ाई थी, लेकिन 21 मई 2024 को पति कुंज बिहारी मौत हो गई। इसके बाद लेखपाल नाहर सिंह से बेटा सुमित के साथ मिली तो लेखपाल ने सुनवाई नहीं की थी। इसको पंचायत हुई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ था। इसके बाद उन्होंने ग्राम प्रधान से शिकायत की। इसके बाद ग्राम प्रधान के साथ रेखा देवी, बेटा सुमित और किसान जुगेंद्र सिंह क्षेत्रीय भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल से मिले थे।

Corruption News: विधायक ने सीएम को लिखा था शिकायती पत्र MLA had written a complaint letter to CM

भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल ने अपनी शिकायत में लिखा था कि लेखपाल नाहर सिंह की कार्य प्रणाली ठीक नहीं है, जो भ्रष्ट हैं। पंचायत घर में भी नहीं बैठता है। लेखपाल नाहर सिंह की वजह से सरकार की छवि धूमिल हो रही है। ऐसे में लेखपाल की जांच कराई जाए। इसके बाद लेखपाल के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

Corruption News: सांसद ने उठाया था लेखपालों की गड़बड़ियों का मुद्दा MP had raised the issue of irregularities in accountants

फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने पूर्व में दक्षिणांचल परिसर में जन चौपाल के दौरान जिलाधिकारी के सामने ही लेखपालों द्वारा पैमाइश के नाम पर की जा रही गड़बड़ियों को उजागर किया था। सांसद ने कहा था कि यदि पैमाइश में गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित लेखपाल को दंडित किया जाना चाहिए।

Corruption News: फतेहाबाद में भी हुआ था लेखपाल सस्पेंड Accountant was suspended in Fatehabad also

आगरा की तहसील फतेहाबाद के लेखपाल द्वारा पूर्व में रिश्वत मांगे मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया था, जिसकी जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जांच कराई थी। उन्होंने संबंधित लेखपाल को निलंबित कर दिया था। यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो के आधार पर की गई है, जिसमें लेखपाल द्वारा जमीन की पैमाइश के लिए रिश्वत लेने की बात सामने आई थी। जिलाधिकारी की कार्रवाई से लेखपालों में हड़कंप मच गया था।





Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

लेटेस्ट न्यूज

UP News : आगरा में राणा सांगा के लिए ‘रण’, बहा खून ‘Battle’ for Rana Sanga in Agra, blood was shed

आगरा/लखनऊ. UP News : पिछले कई दिनों से देश के महान योद्धा...

लेटेस्ट न्यूज

Anganbadi News : आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ‘अग्नि परीक्षा’ Agni Pariksha of Anganwadi workers

आगरा/लखनऊ. Anganbadi News : देश में कुपोषण के खिलाफ सरकारें अभियान चला...

लेटेस्ट न्यूज

Agra News : आगरा के इस चौराहे की बदलेगी सूरत The look of this crossing of Agra will change

आगरा. Agra News : मोहब्बत की नगरी कहे जाने वाले आगरा शहर...

लेटेस्ट न्यूज

Biodiversity Park : आगरा में यहां बनेगा बायोडायवर्सिटी पार्क Biodiversity park will be built here in Agra

आगरा/लखनऊ. Biodiversity Park : शहर में हरियाली का केंद्र बने पालीवाल पार्क...