Home खेल ICC Champions Trophy 2025 : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा, विश्व चैंपियन की तैयारी India beats Australia, preparations for world champion
खेल

ICC Champions Trophy 2025 : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा, विश्व चैंपियन की तैयारी India beats Australia, preparations for world champion

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2023 का बदला ले लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के बेहतर प्रदर्शन से लोगों में विश्व चैंपियन की झलक दिखाने लगी है।

नई दिल्ली.

ICC Champions Trophy 2025 : दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को आईसीसी चैंपियंस टॉफी के सेमी फाइनल का पहला मैच भारत और ऑस्टेलिया के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से बड़ी शिकस्त दी। भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्टेलिया के 265 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.1 ओवरों में 267 रन बना लिये। भारत ने अपने पांच विकेट कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर अक्षर पटेल, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के रूप में खोये। विरोट कोहली और श्रेयस अय्यर की साझेदारी ने मैच में दम डाली। विराट कोहली का अक्षर पटेल ज्यादा देर तक साथ नहीं दे सके। 27 रन बनाकर आउट हो गए है। अक्षर पटेल के बाद विराट कोहली 84 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद राहुल और हार्दिक पांड्या की बेहतर बल्लेबाजी के चलते भारत को जीत मिली। राहुल नॉट आउट 42 रन बनाए तो हार्दिक पांड्या ने 28 रन का योगदान दिया। राहुल छक्का लगाकर मैच को जीत लिया।

आईसीसी चैैंंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। दोनों ही टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए पूरी ताकत लगाए हैं। ऑस्टेलिया के 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 48.1 ओवरों में 267 रन बना लिए। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया। मैदान में उतरे बल्लेबाज पूर्ण उत्साह के साथ बल्लेबाजी करते नजर आए। बीच में कई बार मैच फंसता दिखा, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी का कौशल दिखाते हुए मैच को अपने पक्ष में कर लिया।

ICC Champions Trophy 2025 : श्रेयस-कोहली की साझेदारी (Shreyas-Kohli partnership)

श्रेयस और कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए साझेदारी ने मैच को भारत के पक्ष में लाने के लिए उम्मीद बढ़ाई। जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने जल्दी दो विकेट रोहित शर्मा और शुभगन गिल के रूप में गंवा दिए थे।

ICC Champions Trophy 2025 : स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के अर्धशतक से 265 का लक्ष्य (Target of 265 with half centuries of Steve Smith and Alex Carey)

ऑस्ट्रेलिया ने मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के अर्धशतक की बदोलत भारत के सामने सेमीफाइनल मुकाबले में 265 रनों का लक्ष्य रखा। ऑस्टेलिया ने स्मिथ के 96 गेंदों पर 73 रन और एलेक्स कैरी के 57 गेंदों पर 61 रनों की मदद से 49.3 ओवर में 264 रन बनाए। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती एवं रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट की सफलता मिली। भारत को मोहम्मद शमी ने कोनोली को आउट करके पहली सफलता दिलाई। इसके बाद ट्रेविस हेड ने कुछ आक्रामक शॉट खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की थी, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने हेड को आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई। स्मिथ ने मार्नस लाबुशेन के साथ साझेदारी की। स्टीव स्मिथ एक छोर से पारी आगे बढ़ाते रहे थे। उन्होंने रनों की गति को भी बढ़ाया। वहीं दूसरे छोर पर विकेट भी गिरते रहे। स्मिथ के आउट होने के बाद एलेक्स कैरी ने मोर्चा संभाला। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की। बता दें कि मैच के अंतिम ओवरों में भारत के गेंदबाज विकेट निकालने में सफल रहे। जब कैरी खेल रहे थे तो लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 300 के करीब स्कोर खड़ा कर लेगा, लेकिन भारतीय गेंदबाज वापसी करने में सफल रहे। ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी।

ICC Champions Trophy 2025 : रोहित को तीन बार मिला जीवनदान (Rohit got life support thrice)

भारत के कप्तान रोहित शर्मा को तीन जीवनदान मिलें। इनमें पहला जीवदान पारी के दूसरे ओवर में मिला। नाथन एलिस की गेंद रोहित के बल्ले से कट लगकर सीधे बैकवर्ड प्वॉइंट पर खड़े कोनोली के पास पहुंची, लेकिन वह उसे पकड़ने से चूक गए। इस दौरान रोहित 13 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। दूसरा जीवनदान 14 के स्कोर निजी स्कोर पर मिला जब मार्नस लाबुशेन ने मिड-ऑफ पर कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह चूक गए। रोहित तीसरा जीवनदान 16 रन के निजी स्कोर पर मिला। जब चौथे ओवर में गेंद उनके बल्ले के किनारे से लगी, लेकिन विकेट पर नहीं पहुंची थी।

ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी कब किस देश ने जीती (Which country won the Champions Trophy when?)

बता दें कि वर्ष 1998 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को साउथ अफ्रीका ने जीता था। इसी तरह वर्ष 2000 में न्यूजीलैंड ने, वर्ष 2002 में भारत और श्रीलंका ने, वर्ष 2004 में वेस्टइंडीज ने, वर्ष 2006 में ऑस्ट्रेलिया ने, वर्ष 2009 में ऑस्ट्रेलिया ने, वर्ष 2013 में भारत ने और वर्ष 2017 में पाकिस्तान ने जीती थी।

ICC Champions Trophy 2025 : सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच कब एवं कहां (When and where the semi-final and final matches)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच 5 मार्च को पाकिस्तान के लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत पहुंच गया है। इसलिए खेला मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।

ICC Champions Trophy 2025 : भारत की टीम (Indian team)

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं।

ICC Champions Trophy 2025 : बांग्लादेश टीम (Bangladesh team)

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब और नाहिद राणा शामिल हैं।

ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान टीम (pakistan team)

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी शामिल हैं।

ICC Champions Trophy 2025 : न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand team)

मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चौपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओश्रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन और विल यंग शामिल हैं।

ICC Champions Trophy 2025 : इंग्लैंड टीम (England team)

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड शामिल हैं।

ICC Champions Trophy 2025 : अफगानिस्तान टीम (afghanistan team)

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांग्याल खरोती, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान शामिल हैं।

ICC Champions Trophy 2025 : ऑस्ट्रेलिया टीम (australia team)

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जम्पा शामिल हैं।

ICC Champions Trophy 2025 : साउथ अफ्रीका टीम (South African team)

टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डूसन और कॉर्बिन बॉश शामिल हैं।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खेल

ICC Champions Trophy 2025 : दुबई में भारतीय ‘शेरों’ की दहाड़, विश्व कप पर नजर Indian ‘Lions’ roar in Dubai, eyes on the World Cup

ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान ने जिस आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

खेल

ICC Champions Trophy 2025 : रावलपिंडी में ऑस्ट्रेलिया- साउथ अफ्रीका की ये रणनीति This strategy of Australia-South Africa in Rawalpindi

ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान के रावलपिंडी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी...