ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान ने जिस आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी की उसे भारत ने अजय रहते हुए अपने नाम कर लिया। दुबई में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को 4 विकेट से हरा दिया। भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी तीसरी बार जीतने वाला पहला देश बन गया है।
नई दिल्ली.
ICC Champions Trophy 2025 : दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (76 रन) के अर्धशतक से न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर ली। भारत तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी लेने वाला पहला देश बन गया है। जीत के बाद भारत के शहर, कस्बों और गांवों में धूमधाम से जश्न मनाया गया।
फाइनल मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रवींद्र को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। फाइनल में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 49 ओवर तक छह विकेट पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज की। चैंपियंस ट्रॉफी के पूरे मुकाबले में भारतीय टीम अजेय रही। उसने लगातार पांच मैच जीते। ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराने के बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और फिर फाइनल में कीवियों को हराया। भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। यह इकलौती टीम बन गई है, जिसने तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। इससे पहले 2002 में भारत श्रीलंका के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का संयुक्त विजेता बना था। वहीं 2013 में धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया चैंपियन बनने में कामयाब रही थी। दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने 48 रन और शुभमन गिल ने 31 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 29 रन का योगदान दिया। केएल राहुल ने नाबाद 34 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद नौ रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (63 रन) और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 53 रन) के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया। आखिरी पांच ओवर में 50 रन बने, जिसकी वजह से न्यूजीलैंड इस आंकड़े को छू सका। इसमें सबसे बड़ा योगदान माइकल ब्रेसवेल का रहा। उन्होंने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया। भारत की ओर से कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, जडेजा को एक विकेट मिला। एक विकेट शमी ने लिया। इसके अलावा एक खिलाड़ी रन आउट हो गया।

ICC Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया पर गर्व : मोदी (Proud of Team India: Modi)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम ! आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई।
ICC Champions Trophy 2025 : टीम को हार्दिक बधाई : राष्ट्रपति (Hearty congratulations to the team: President)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 जीतने के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई। भारत तीन बार ट्रॉफी जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई है। खिलाड़ी, प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ क्रिकेट इतिहास बनाने के लिए सर्वोच्च प्रशंसा के पात्र हैं। मैं भारतीय क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।
ICC Champions Trophy 2025: रंगों की बेला को रंगमय बनायाः योगी (Made the time of colours colourful: Yogi)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, ऐतिहासिक विजय। चैंपियंस का अभिनंदन। देशवासियों को हार्दिक बधाई। चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं। जय हिंद।

ICC Champions Trophy 2025 : याद है 2017 की हार : हार्दिक (I remember the defeat of 2017: Hardik)
स्टार हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने कहा कि उन्हें 2017 में भारत को फाइनल में पाकिस्तान ने हराया था और हार्दिक उस भारतीय टीम के सदस्य थे। उन्होंने कहा कि मुझे 2017 अच्छी तरह से याद है। उस समय फिनिश नहीं कर पाया था लेकिन खुशी है कि आज कर सका।
ICC Champions Trophy 2025 : सपना सच हो गया : वरुण (It’s a dream come true: Varun)
टूर्नामेंट में भारत के ट्रंपकार्ड रहे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मैच में मुझे टीम में जगह मिली तो मैंने सोचा नहीं था कि ऐसा प्रदर्शन होगा। सपना सच हो गया।
ICC Champions Trophy 2025 : ट्रॉफी जीतना बड़ी बात : जडेजा (Winning the trophy is a big thing: Jadeja)
हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने कहा कि मेरे साथ ऐसा ही होता है। कभी हीरो तो कभी जीरो। नए बल्लेबाज के लिये विकेट आसान नहीं था। हार्दिक और केएल ने शानदार बल्लेबाजी की। चैंपियंस ट्रॉफी जीतना बहुत बड़ी बात है।
ICC Champions Trophy 2025 : बल्लेबाजी का मजा लिया : गिल (I enjoyed batting: Gill)
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि अद्भुत लग रहा है। पहली बार मैंने रोहित की बल्लेबाजी का पूरा मजा बैठकर लिया। हम 2023 में चूके लेकिन लगातार आठ वनडे जीते।
ICC Champions Trophy 2025 : न्यूजीलैंड: 251/7 (50 ओवर) (New Zealand: 251/7 (50 overs)
ट्रेविल यंग पगबाधा बो वरुण 15
रचिन रविंद्र बो कुलदीप 37
केन विलियमसन का और बो कुलदीप 11
डेरिल मिचेल का शर्मा बो शमी 63
टॉम लैथम पगबाधा बो जडेजा 14
ग्लेन फिलिप्स बो वरूण 34
माइकल ब्रेसबेल नाबाद 53
मिचेल सेंटनेर रन आउट 08
नैथन स्मिथ नाबाद 00
अतिरिक्त रन 16
ICC Champions Trophy 2025 : भारत 254/6 (49 ओवर) India 254/6 (49 overs)
रोहित शर्मा स्ट लैथम बो रविंद्र 76
शुभमन गिल का फिलिप्स बो सेंटनेर 31
विराट कोहली पगबाधा बो ब्रेसवेल 01
श्रेयस अय्यर का रविंद्र बो सेंटनेर 48
अक्षर पटेल का ओराउकी बो ब्रेसवेल 29
केएल राहुल नाबाद 34
हार्दिक पांड्या का बो जैमीसन 18
रविंद्र जडेजा नाबाद 09
अतिरिक्त रन 08
ICC Champions Trophy 2025 : न्यूजीलैंड की गेंदबाजी New Zealand bowling
जैमीसन 5-0-24-1
राउरकी 7-0-56-0
स्मिथ 2-0-22-0
सेंटनेर 10-0-46-2
रविंद्र 10-1-47-1
ब्रेसवेल 10-1-28-2
फिलिप्स 5-0-31-0
ICC Champions Trophy 2025 : भारतीय टीम को मिले 20 करोड़ रुपये (Indian team got 20 crore rupees)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम पर पैसों की बारिश हुई। आईसीसी की ओर से फाइनल मैच जीतने वाली भारतीय टीम को करीब 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी गई। वहीं उपविजेता रही न्यूजीलैंड को 1.12 मिलियन डॉलर यानी करीब 9.72 करोड़ रुपये मिले। टूर्नामेंट की शुरुआत में आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कुल 6.9 मिलियन डॉलर यानी 59 करोड़ रुपये की इनाम राशि की घोषणा की थी। यह 2017 में खेले गए मुकाबले से 53 फीसदी अधिक है। सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 4.85 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी।
- BCCI
- Cm yogi
- Dubai international stadium in India won
- ICC Champions Trophy 2025
- ICC Champions Trophy 2025 final match
- ICC Champions Trophy 2025 Pakistan
- ICC cricket
- Indian cricket team leaves for Dubai
- Kuldeep Yadav
- Pakistan cricket
- pm modi
- PM Narendra Modi
- Ravindra Jadeja
- Rohit Sharma
- Shubhman gill
- TATA IPL 22 march
- Virat Kohli
- आईसीसी क्रिकेट
- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया
Leave a comment