Mahakumbh 2025 : भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक मंगलवार को महाकुंभ में आएंगे। वे यहां संगम में डुबकी लगाएंगे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी भूटान नरेश का स्वागत करेंगे। इसके बाद बुधवार को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।
महाकुंभ नगर/प्रयागराज
Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में स्नान के लिए भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक मंगलवार को प्रयागराज आएंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज में रहेंगे। वे भूटान नरेश के साथ सुबह 10:10 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुचेंगे। इसके बाद 10:50 बजे किला घाट आएंगे। 11 बजे किला घाट से संगम नोज आएंगे । इसके बाद 12 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। यहां स्नान-पूजन के बाद 12:25 बजे अक्षयवट दर्शन करेंगे। 12:45 बजे हनुमान मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे।
सीएम योगी मंगलवार को भूटान नरेश को बमरौली एयरपोर्ट से विदा करने के बाद दोबारा हेलिकॉप्टर से अरैल पहुंचेंगे। इसके बाद वह सेक्टर 15 स्थित अखिल भारतीय संत समागम निवास पंडाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सेक्टर छह स्थित श्री रामभद्राचार्य शिविर में जाएंगे और वहां करीब 15 मिनट रहेंगे। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संगम स्नान का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इनके अलावा 10 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। सीएम योगी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को भी परखेंगे। इसके अलावा महाकुंभ की तैयारियों को भी देखेंगे। इन कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री करीब पांच बजे अरैल से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। इस तरह से सीएम मंगलवार को करीब सात घंटे महाकुंभ नगर में रहेंगे।
Mahakumbh 2025 : भूटान नरेश का सीएम योगी करेंगे स्वागत (CM Yogi will welcome Bhutan King)
भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक मंगलवार को संगम में डुबकी लगाएंगे। इनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे। योगी भूटान नरेश के स्वागत के साथ बुधवार को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। भूटान नरेश विशेष विमान से लखनऊ से करीब 10:10 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे।बमरौली एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद सीएम योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। वहां से हेलिकॉप्टर से वे लोग अरैल पहुंचेंगे। इसके बाद क्रूज से किला घाट जाएंगे। इसके बाद संगम नोज पर स्नान करेंगे।

Mahakumbh 2025 : संगम में 37.54 करोड़ से अधिक श्रद्धालु लगा चुके हैं डुबकी (More than 37.54 crore devotees have taken a dip in Sangam)
महाकुंभ के तीसरे और आखिरी शाही स्नान में रात आठ बजे तक 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाई। इसके साथ अब तक 37.54 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। बसंत पंचमी पर पूरी दुनिया एक तट पर एकता के महाकुंभ को परिभाषित करती रही। इस अनंत प्रेम, बंधुत्व के प्रवाह का संत-भक्त, कल्पवासी सभी साक्षी बने। रात 12 बजे के बाद से ही बसंत की डुबकी लगने लगी। पांच बजे भोर में संगम जाने वाले अखाड़ा मार्ग के दोनों तरफ व वॉच टावर से लेकर संगम अपर और संगम लोअर मार्ग के दोनों ओर की चकर्ड प्लेट सड़कों की पटरियों पर तिल रखने की जगह नहीं बची। त्रिवेणी पांटून पुल से संगम जाने वाले मार्ग पर ढोल, ताशे के बीच शाही सवारियों का हर किसी को इंतजार था। चाहे लाल मार्ग हो या काली मार्ग या फिर त्रिवेणी मार्ग, हर तरफ से लोग झूमते, ठिठकते संगम में डुबकी लगाने पहुंचे। 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा स्नान है।

Mahakumbh 2025 :आरक्षित समय में भोजन करेंगे (Will eat at reserved time)
भूटान नरेश दोपहर 1:20 बजे डिजिटल कुम्भ अनुभूति केंद्र का अवलोकन करेंगे। 2:30 बजे त्रिवेणी संकुल अरैल पहुंचेंगे। जहां एक घंटे आरक्षित समय में भोजन करेंगे। यहां से भूटान नरेश और सीएम योगी आदित्यनाथ तीन बजे बमरौली एयरपोर्ट आएंगे। 3:10 बजे भूटान नरेश की विदाई के बाद सीएम योगी 3:25 बजे डीपीएस हेलीपैड पर वापस आएंगे। सेक्टर 15 में अखिल भारतीय संत समागम के शिविर जाएंगे। यहां शाम 4:15 बजे तक रहेंगे। इसके बाद शाम 4:25 बजे सेक्टर छह में तुसलीपीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य के शिविर पहुंचेंगे। यहां शाम 4:40 बजे तक रहेंगे। शाम पांच बजे डीपीएस हेलीपैड आएंगे और फिर यहीं से लखनऊ रवाना होंगे।
Mahakumbh 2025 : छावनी में कढ़ी पकौड़ी का इंतजार (Waiting for curry dumplings in the cantonment)
महाकुंभ में अंतिम अमृत स्नान पूरा होने के साथ ही अखाड़ों में विदाई का दौर आरंभ हो गया है। छावनी में कढ़ी पकौड़ी की परंपरागत पंगत के बाद सभी साधु-महात्मा एक दूसरे से विदा लेकर काशी रवाना हो जाएंगे। अचला सप्तमी के बाद अलग-अलग अखाड़ों में कढ़ी पकौड़ी होगी। सबसे पहले शैव अखाड़े के संन्यासी विदाई लेंगे। उसके बाद अनी और उदासीन अखाड़ों के साधु-संत विदा होंगे। हालांकि अखाड़ों की धर्मध्वजा महाशिवरात्रि के बाद ही छावनी से उतारी जाएगी। अब सभी अखाड़ों की अगली मुलाकात दो साल बाद हरिद्वार अर्द्धकुंभ में होगी।

Mahakumbh 2025 : सीएम देखेंगे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां( CM will see the preparations for the Prime Minister’s program)
सीएम योगी मंगलवार को भूटान नरेश को बमरौली एयरपोर्ट से विदा करने के बाद दोबारा हेलिकॉप्टर से अरैल पहुंचेंगे। इसके बाद वह सेक्टर 15 स्थित अखिल भारतीय संत समागम निवास पंडाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सेक्टर छह स्थित श्री रामभद्राचार्य शिविर में जाएंगे और वहां करीब 15 मिनट रहेंगे। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संगम स्नान का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इनके अलावा 10 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। सीएम योगी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को भी परखेंगे। इसके अलावा महाकुंभ की तैयारियों को भी देखेंगे। इन कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री करीब पांच बजे अरैल से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। इस तरह से सीएम मंगलवार को करीब सात घंटे महाकुंभ नगर में रहेंगे।
Mahakumbh 2025 : महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खड़े ट्रेलर में घुसी, एक की मौत (Car of devotees returning from Mahakumbh rammed into a parked trailer, one dead)
यूपी के लखनऊ में गोसाईगंज के कबीरपुर में सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में श्रद्धालुओं की कार घुस गई। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। कार सवार छह अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के समय सभी दोस्त महाकुंभ स्नान करने के बाद वाराणसी दर्शन कर राजस्थान लौट रहे थे। गोसाईगंज पुलिस ट्रेलर को कब्जे में लेकर नंबर के आधार पर ड्राइवर की तलाश कर रही है।
Leave a comment