Mahakumbh 2025 : प्रयागराज संगम में अखाड़ों के साथ ही श्रद्धालुओं का भी पावन स्नान चल रहा है। कुंभ मेला प्रशासन ने सोमवार की शाम तक पांच करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान लगाया है। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई हैं।
महाकुंभ नगर/प्रयागराज
Mahakumbh 2025 : यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बसंत पंचमी के दिन अंतिम अमृत स्नान शुरू हो गया, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। विभिन्न अखाड़ों के साधु-संत संगम में डुबकी लगा रहे हैं। यह 13 अखाड़ों का तीसरा और अंतिम अमृत स्नान हो रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अमृत स्नान की व्यवस्था की निगरानी के लिए सुबह साढ़े तीन बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में बैठक की। उन्होंने डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और सीएम कार्यालय के अधिकारियों के साथ लगातार अपडेट प्राप्त किए और उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए। महाकुंभ मेला प्रशासन ने इस स्नान के लिए व्यापक तैयारी की हैं। इस पर्व पर पांच करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान है। सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी देने के साथ उनकी जवाबदेही भी तय की गई है। स्नान से एक दिन पहले पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का भ्रमण किया था। इस दौरान जो कमियां मिलीं उसे दूर करते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। प्रदेश सरकार की ओर से संतों और श्रद्धालुओं पर 25 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा की जा रही है।
Mahakumbh 2025 LIVE: सीएम ने वॉर रूम से सक्रिय निगरानी की (CM carried out active monitoring from the war room)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर पूरी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्नान के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो। यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान की जाएं। उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में बैरिकेडिंग और मजबूत की गईं (Barricades were further strengthened in Mahakumbh)
महाकुंभ में काली मार्ग, त्रिवेणी मार्ग, नागवासुकी रैंप, गंगा मूर्ति तिराहा, जीटी जवाहर चौराहा, फोर्ट चौराहा, अखाड़ा प्रवेश व वापसी मार्ग, सभी पांटून पुल, ओल्ड जीटी मार्ग, लोवर संगम मार्ग, मुक्ति मार्ग, दक्षिण झूंसी, उत्तरी झूंसी व अखाड़ा क्षेत्र के समस्त गाटा मार्गों के सभी बैरियर व बैरिकेडिंग को पहले से अधिक मजबूत किया गया है।
Mahakumbh 2025 : 1700 चिकित्साकर्मी तैनात, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट (1700 medical workers deployed, health department alert)
बसंत पंचमी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम संगम से लेकर शहर तक अलर्ट है। मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ को देखते हुए 24 घंटे विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात रहेंगे। मेला क्षेत्र में 1200 और एसआरएन अस्पताल में 500 डॉक्टरों व पैरामेडिल स्टॉफ की तैनाती की गई है। साथ ही जरूरत के हिसाब से बैकअप की व्यवस्था की गई है। सुविधाओं को अलार्म सिस्टम से जोड़ा गया है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है।

Mahakumbh 2025 : बसंत पंचमी से पहले 1.29 करोड़ श्रृद्धालुओं ने किया स्नान (1.29 crore devotees took bath before Basant Panchami)
बसंत पंचमी से एक दिन पहले लगभग 1.29 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। अब तक 34.90 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। सोमवार को उदयातिथि में पूरे दिन स्नान-दान शुभ है। श्रद्धालुओं की खूब भीड़ आ रही है।
Mahakumbh 2025 : श्रद्धालुओं को खूब मिल रहीं रोडवेज बस (Devotees are getting plenty of roadways buses)
बसंत पंचमी स्नान पर्व के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आना जारी है। इन्हें वापस उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश रोडवेज का आरक्षित बसों के अलावा शटल बसों का बेड़ा तैयार है। वापसी के लिए अस्थायी बस स्टेशनों तक पहुंच रहे श्रद्धालुओं को हर 15 मिनट पर रोडवेज बस मिलेगी।
Mahakumbh 2025 : स्वामी अवधेशानंद गिरि ने की सीएम योगी की प्रशंसा (Swami Avadheshanand Giri praised CM Yogi)
सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा महाकुंभ की गई तैयारियों और कुशल प्रबंधन से संत समाज, अखाड़ा परिषद और श्रद्धालु खुश हैं। जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने सीएम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों के प्रति निष्ठा के कारण महाकुम्भ दिव्य और भव्य रूप से संपन्न हो रहा है।
Mahakumbh 2025 : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बसंती पंचमी पर दी है बधाई (Governor Anandiben Patel congratulated on Basanti Panchami)
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों व देशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि बसंत ऋतु का आगमन प्रकृति में रंगों और उल्लास का संचार करता है। यह पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए। उन्होंने कामना की कि विद्या की देवी मां सरस्वती सभी को ज्ञान और प्रकाश से आलोकित करें तथा जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और नए विचारों के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करें।
Mahakumbh 2025 : संगम पर पहुंचा जूना अखाड़ा (Juna Akhara reached Sangam)
महाकुंभ में बसंत पंचमी पर अब तक हजारों श्रद्धालुओं, संतों, साधुओं और अखाड़ों ने अमृत स्नान किया। सुबह में विभिन्न अखाड़ों ने अपने महामंडलेश्वरों के नेतृत्व में अमृत स्नान किया। जूना अखाड़ा भी संगम की ओर पहुंचा।
Mahakumbh 2025 : संगम पर अतिरिक्त सीएपीएफ (Additional CAPF at Sangam)
संगम क्षेत्र स्नान घाट में सबसे अधिक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। भीड़ नियंत्रण के लिए यहां अतिरिक्त सीएपीएफ (सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स) की तैनाती की गई है। संगम क्षेत्र को छह कंपनी सीएपीएफ अतिरिक्त दी गई है। इसमें तीन-तीन कंपनियों की दो शिफ्टों में ड्यूटी संगम घाट में लगाई गई है। एक पलटन की तैनाती गंगा मूर्ति तिराहे पर, एक की जीटी जवाहर पर और एक की अखाड़ा मार्ग पर की गई है।
Mahakumbh 2025 : सीएम योगी ने बसंत पंचमी पर बधाई दी (CM Yogi congratulated on Basant Panchami)
महाकुंभ में बसंती पंचमी पर अमृत स्नान शुरू हो गया है। सीएम योगी ने बधाई दी है। योगी ने पोस्ट कर लिखा कि महाकुंभ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई।

Mahakumbh 2025 : दो फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान (More than 34.97 crore devotees took bath till February 2)
बसंत पंचमी के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार दो फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ 2025 का अंतिम अमृत स्नान बसंत पंचमी के अवसर पर हो रहा है।
Mahakumbh 2025 : बसंत पंचमी स्नान पर 12वीं तक के स्कूल बंद (Schools up to 12th closed on Basant Panchami Snan)
महाकुंभ में बसंत पंचमी पर शाही स्नान के चलते जनपद सुल्तानपुर में 3 से 5 फरवरी तक इंटरमीडिएट तक के सभी बोर्डों के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने रविवार को बताया कि महाकुम्भ मेला 2025 में बसंत शाही स्नान के चलते लाखों श्रद्वालु विभन्नि तीर्थ स्थलों का भ्रमण, मठ/मन्दिरों के दर्शन पूजन करेंगे। इसके लिए अयोध्या धाम से प्रयागराज तक जाने में बहुत अधिक श्रद्धालुओं के एकत्र होने की सम्भावना है। इसके दृष्टिगत छात्र-छात्राओं के हित में समस्त बोर्ड के कक्षा प्री-प्राइमरी से 12 तक के स्कूलों में 3 से 5 फरवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है।
Leave a comment