Home लेटेस्ट न्यूज Ram Barat : राजस्थानी लुक में ऐसा नजर आएगा जनक महल Janak Mahal will look like this in Rajasthani look
लेटेस्ट न्यूज

Ram Barat : राजस्थानी लुक में ऐसा नजर आएगा जनक महल Janak Mahal will look like this in Rajasthani look

Agra News : कमला नगर में सजने वाली जनकपुरी में मिथिला महल (जनक महल) राजस्थान के जोधपुर के एक राजा के महल की तर्ज पर तैयार हो रहा है।

आगरा। उत्तर भारत के सबसे भव्य एवं विशाल जनकपुरी महोत्सव में इस बार राजस्थान के जोधपुर शहर के एक राजा के महल की तर्ज पर मनमोहक मिथिला महल (जनक महल) तैयार किया जा रहा है। कोलकाता के 70 से अधिक कारीगर उसे दिन-रात मेहनत करके साकार करने में जुटे हैं। रविवार को महल का पोस्टर विमोचन किया गया।

शहर के कमला नगर स्थित टेंपटेशन रेस्टोरेंट में रविवार को जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि जनक मंच की चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 125 फीट रहेगी। महल पर भगवान श्रीराम की ध्वज पताका लहराएगी। मंच इस तरह तैयार किया जाएगा कि मंच पर विराजमान भगवान राम, माता जानकी और उनके सभी भाइयों के दर्शन सड़क पर चलता हुआ व्यक्ति सहजता से कर सके।
इससे पूर्व जनकपुरी महोत्सव समिति के मुख्य संरक्षक व राज्यसभा सांसद नवीन जैन, मार्गदर्शक व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राकेश गर्ग, राजा जनक राजेश अग्रवाल, अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री उमेश कंसल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राम रतन मित्तल, संरक्षक राकेश मंगल, नरेंद्र बंसल चांदी वाले, राकेश अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक, सुनील अग्रवाल, रंगेश त्यागी, नवल तिवारी, शशांक तिवारी, हरीश शर्मा गुड्डू, प्रवीन गोयल, अतुल बंसल और वंश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मिथिला महल के प्रस्तावित स्वरूप का पोस्टर जारी किया।

कोलकाता के 70 से अधिक कारीगर दिन-रात मेहनत करके मिथिला महल ( जनक महल) बनाने में जुटे हैं।

Agra News : घर-घर दीपावली जैसी होगी सजावट Every house will be decorated like Diwali

भाजपा के राज्यसभा सांसद व महोत्सव समिति के मुख्य संरक्षक नवीन जैन ने कहा कि इस बार जनकपुरी महोत्सव के दौरान पूरी मिथिला नगरी में घर-घर दीपावली जैसी सजावट होगी। इस संबंध में घर-घर जाकर कार्यकर्ता संपर्क करके लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। हर पार्क, हर ब्लॉक और हर मार्ग पर धार्मिक और राष्ट्रीय सरोकारों से ओतप्रोत झांकियां सजाई जाएंगी।

Agra News : सनातन धर्म का कर रहे प्रसार Spreading the Sanatan Dharma

जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि हम जनकपुरी महोत्सव के माध्यम से मिथिला नगरी के घर-घर में सनातन धर्म का प्रसार कर रहे हैं। सनातन धर्म के ऐसे मंत्र और चौपाइयां भेज रहे हैं, जो हमारी भव बाधा को दूर करती हैं।

Agra News : 14 सितंबर से शुरू होंगे आयोजन The events will begin from September 14

जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि 14 सितंबर को समिति द्वारा आमंत्रण यात्रा, 15 सितंबर को राजा जनक राजेश अग्रवाल द्वारा निमंत्रण, 16 सितंबर को मेहंदी, 17 सितंबर को सीता जी का डोला भ्रमण, 18 को तुलसी सालिगराम विवाह, 19 को मिथिला महल पर प्रभु के स्वरूपों द्वारा भक्तों को दर्शन, 20 को माता जानकी की अश्रु पूर्ण नेत्रों से विदाई और 21 सितंबर को समापन पर खाटू श्याम जी की भजन संध्या के साथ सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

लेटेस्ट न्यूज

इस शहर में ‘बिना चुनाव लड़े बन रहे पार्षद’ In this city, councillors are being elected without contesting elections

Agra News : वैसे तो आगरा नगर निगम में शनिवार को पुनरीक्षित...

लेटेस्ट न्यूज

Agra News : ‘संघ’ बर्दाश्त नहीं करेगा उत्पीड़न, करेगा आंदोलन The Sangh will not tolerate oppression and will launch a movement

Agra News : उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ की आगरा शाखा...

लेटेस्ट न्यूज

Agra News : दशकों पुरानी समस्या होगी दूर, इन्हें मिलेगी राहत Decades old problem will be solved, they will get relief

Agra News : शहर के कछपुरा क्षेत्र के किसानों और स्थानीय निवासियों...

लेटेस्ट न्यूज

UP News : नगर निगम के इस प्लान की घर-घर होगी चर्चा! This plan of the Municipal Corporation will be discussed in every house

UP News : ‘प्रतिभा को एक मौका चाहिए, एक स्थान चाहिए’ जहां...