Swachh Survekshan 2024 : स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए देश भर के शहरों ने अपना दम लगा दिया है। आगरा नगर निगम भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल स्वयं वार्डों में घूम रहे हैं। सर्वेक्षण के एक-एक बिंदु के कार्यों पर उनकी नजर है। उनकी सख्ती से जिम्मेदारों की सांसें फूल रही हैं।
आगरा, उत्तर प्रदेश
Swachh Survekshan 2024 : मोहब्बत की नगरी कहे जाने वाले आगरा शहर को और स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए नगर निगम ने पूरी ताकत झोंक दी है। जब से स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू हुआ तभी से नगर निगम ने अपनी व्यवस्थाओं को बेहतर किया। जिसका असर लोगों को साफ दिख रहा है। शहर की सुंदरता और स्वच्छता दोनों ही बढ़ी हैं।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अधिकारियों को लक्ष्य दिया है। वे स्वयं भी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं। रोजाना किसी न किसी वार्ड में जाकर स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों की हकीकत पता करते हैं। मौके पर ही दिशा-निर्देश देने के साथ-साथ लापरवाहों पर कार्रवाई भी करते हैं। नगर निगम विभिन्न कार्यों को लेकर सजग है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल की सख्ती से अव्यवस्थाओं को दूर किया जा रहा है। अव्यवस्थाओं के जिम्मेदारों पर कार्रवाई भी हो रही है। बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए भारत सरकार से टीम कभी भी आगरा आ सकती हैं। फरवरी में सर्वेक्षण होने की पूरी संभावनाएं हैं। इसको लेकर नगर निगम ने पूरी तैयारी की है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने इस बार कुछ नया किया है। उन्होंने अधिकारियों की टीमें बनाई हैं, तो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सर्वेक्षण की तैयारियों का निरीक्षण कर रही हैं। नगर आयुक्त स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बता दें कि पिछले साल स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में आगरा की 85वीं रैंकिंग आई थी। आगरा नगर निगम इस बार रैकिंग में सुधार करने के लिए पिछली बार की कमियों को दोहराना नहीं चाहता है। इसलिए सर्वेक्षण के एक-एक बिंदु पर पूरी बारीकी से काम किया जा रहा है।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक शौचालयों का सही तरीके से उपयोग करें और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। नगर निगम आगरा की यह पहल न केवल शहर की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी, बल्कि नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध होगी।

Swachh Survekshan 2024 : सड़कों पर भैंस बांधकर गंदगी करने वालों के किये चालान (Challans issued to those who pollute the streets by tying buffaloes)
नगर निगम के प्रवर्तन दल ने गुरुवार को शहर के खेरिया मोड़ और वेस्ट अर्जुन नगर क्षेत्र में अभियान चलाया। पशुओं को सड़क पर बांधकर गंदगी करने वालों पर कार्रवाई की गई। 50 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया। नगर निगम की इस कार्रवाई से पशुपालकों में हड़कंप मचा रहा। कुछ डेयरी संचालक अपने पशुओं को सड़क पर बांधकर गंदगी फैला रहे हैं। गोबर सीधे नालियों में बहाया जा रहा है। गोबर के कारण नालियां ओवरफ्लो हो जाती हैं। इस समस्या को लेकर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के आदेश पर गुरुवार को प्रवर्तन दल ने प्रहलाद नगर, नगला गोपीचंद, रघुवीरपुरी और खेरिया मोड़ पर कार्रवाई करते हुए नौ पशुपालकों से 51 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। चेतावनी दी गई कि वे अपने पशुओं को बाड़े के भीतर रखें। गोबर भी सीधे नालियों में न बहाएं। इसके अलावा बालूगंज में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़कों पर दुकानों के आगे वाहन खड़े कर काम कर रहे मिस्त्रियों को वहां से खदेड़ दिया गया। यहां भी सड़कों दो पहिया वाहनों की भरमार से दिनभर जाम के हालात बने रहने से लोग परेशान रहते हैं। यहां पर फुटपाथ पर बनाये गये एक पक्के रैंप को भी ध्वस्त कराया गया।

Swachh Survekshan 2024 : नगर आयुक्त से आईजीआरएस रैंकिंग में सुधार (Improvement in IGRS ranking from Municipal Commissioner)
आगरा नगर निगम की आईजीआरएस रैंकिंग में निरंतर सुधार हो रहा है। सितंबर माह में नगर निगम की आईजीआरएस रैंकिंग में जहां 15वां स्थान था, वहीं जनवरी में छठवें स्थान पर पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली की रैंकिंग जनशिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता और समयबद्वता के आधार पर निर्धारित की जाती है। प्रत्येक माह शासन के द्वारा जिलों की रैंकिंग जारी की जाती है, जिसमें शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तपूर्ण निस्तारण को प्रमुख माना जाता है। नगर आयुक्त की सख्ती से आईजीआरएस प्रकोष्ठ के अधिकारी शिकायतों के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता के फीडबैक के आधार पर निस्तारण आख्या की जांच करते हैं। गड़बड़ी पाये जाने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किये जाते हैं। अपर नगर आयुक्त व वरिष्ठ प्रभारी आईजीआरएस सैल सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि सितंबर माह में जहां नगर निगम को 15 वीं रैंक प्राप्त हुई थी, वहीं जनवरी माह में ये बढ़कर छठवें स्थान पर पहुंच गई है। रैंकिंग में सुधार के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। नेगेटिव फीडबैेक के कारण इस बार चार अंक कटे हैं। 90 में से नगर निगम आगरा को 86 अंक प्राप्त हुए हैं। नेगेटिव फीड बैक पर लगातार कॉल की जा रही हैं। शिकायतकर्ता को लगातार स्थिति से अवगत कराया जा रहा है। डिमांडबेस वाली शिकायतों पर अधिकांशतः नेगेटिव फीडबैक प्राप्त हो रहे हैं।

Swachh Survekshan 2024 : शौचालय की व्यवस्थाओं को 72 घंटे महा सफाई अभियान (72 hour mega cleaning campaign for toilet facilities)
शहर में शौचालयों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम द्वारा 72 घंटे का महा सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों की सफाई, मरम्मत, स्वच्छता ब्रांडिंग और अन्य सुधार कार्य किए जा रहे हैं, जिसकी निगरानी नगर निगम कंट्रोल रूम से की जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत नगर निगम के उच्च अधिकारी प्रतिदिन शौचालयों का निरीक्षण कर वहां व्याप्त कमियों को तत्काल दूर करा रहे हैं। इससे नागरिकों को स्वच्छ और सुव्यवस्थित सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा सार्वजनिक शौचालयों में सेनेटरी पैड मशीन, इंसीनरेटर, हैंड ड्रायर मशीन जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही शौचालय उपयोगकर्ताओं से डिजिटल फीडबैक मशीन के माध्यम से लिया जा रहा है, जिसकी प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। अभियान का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है, जिससे स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा मिल सके।

Swachh Survekshan 2024 : पिंक बेगनविलिया बढ़ाएगी मदिया कटरा रोड की सुंदरता (Pink Baganvillea will enhance the beauty of Madiya Katra Road)
नगर निगम शहर के मुख्य मार्गों के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दे रहा है। सड़कों के डिवाइडरों की मरम्मत पेंट आदि के अलावा डिवाइडरों के बीच हरियाली के साथ-साथ समान प्रजाति के फूलों की पट्टी तैयार कर उन्हें आकर्षक बनाने की योजना पर भी कार्य किया जा रहा है। मदिया कटरा से भावना क्लार्क तक सड़क के बीच डिवाइडर पर पिंक बोगनविलिया के दो हजार से अधिक पौधों को लगाया जा रहा है। सह प्रभारी उद्यान विपिन यादव ने बताया कि नगर निगम अब शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों के सोैंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दे रहा है। मदिया कटरा से भावना क्लार्क तक रोड के डिवाइडर पर बोगनविलिया के दो हजार से अधिक पौधों को लगाये जाने का निर्णय लिया गया है। हर रोड पर डिवाइडरों के बीच समान प्रजाति के पेड़ पौधों को लगाये जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। हॉर्टिकल्चरिस्ट वंदना पवार की देखरेख में यह काम चल रहा है। पिंक बोगनविलिया की रंगीन पत्तियां सड़क को सुंदर और आकर्षक बनाने के साथ ही शहरी क्षेत्रों को हरियाली और जीवंतता प्रदान करता है। बोगनविलिया को न तो ज्यादा पानी की जरुरत होती है और न ही देखभाल की। यह पौधा धूल और प्रदूषकों को अवषोषित कर हवा को साफ रखने में भी मदद करता है। वाहन उत्सर्जन से निकलने वाले हानिकारक कणों को रोकने में सहायक होने के साथ ही रात के समय वाहनों की हेडलाइट की चमक को भी कम कर वाहन चालकों को बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करता है। इसके अलावा कांटेदार होेने के कारण लोगों को डिवाइडरों पर बैठने और गलत तरीके से पार करने को भी हतोत्साहित करता है।
- agra breaking
- agra news
- CM News
- Cm news Uttar Pradesh
- cm yogi adityanath
- cmnewsup
- ias ankit khandelwal
- mahakumbh news
- Mahakumbh Stampede
- mahakumbh2025
- SBM
- Swachh Bharat mission
- Swachh sarvekshan 2024
- Swachh sarvekshan news
- Swachh Survekshan 2024
- Swachh Survekshan news
- Viral news
- आगरा नगर निगम
- आगरा में स्वच्छता
- आगरा मेयर हेमलता दिवाकर
- नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल
- स्वच्छ भारत मिशन
- स्वच्छ सर्वेक्षण 2023
- स्वच्छ सर्वेक्षण 2024
- स्वच्छ सर्वेक्षण में आगरा की रैंकिंग
- स्वच्छ सर्वेक्षण में रैंकिंग
Leave a comment