UP News : आगरा नगर निगम लगातार किसी न किसी उपलब्धि की ओर बढ़ रहा है। युवाओं में छिपी प्रतिभा को बाहर लाने के लिए शहर में ऐसे स्थान विकसित करने की योजना पर काम शुरू हो गया है, जिसकी गूंज लखनऊ तक पहुंचने वाली है।
UP News : ‘प्रतिभा को एक मौका चाहिए, एक स्थान चाहिए’ जहां से उसका लक्ष्य तय हो सके। जी हां, हम बात कर रहे हैं युवाओं में छिपी प्रतिभा की, जिसको बाहर लाने के लिए यूपी के आगरा नगर निगम ने एक योजना तैयार की है। इस योजना के जरिए आगरा नगर निगम खेल को बढ़ावा देगा और युवाओं का मनोबल भी बढ़ाएगा। इस योजना से बच्चे और बुजुर्ग भी मनोरंजन के साथ-साथ स्वास्थ्य को और बेहतर कर सकेंगे। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जल्द ही पार्क खेल अभ्यास स्थल के रूप में नजर आएंगे।
आईएएस अधिकारी व नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ताजनगरी आगरा को स्वच्छता एवं सुंदरता में ही नहीं बल्कि कई मायनों में अव्वल बनाने का संकल्प ले चुके हैं। वे लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण करके जनसमस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत हैं तो वहीं एक के बाद प्लान बना रहे हैं। अबकी बार तो उन्होंने ऐसा प्लान बनाया है जिसकी लागत कम फायदा ज्यादा होगा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने खेल और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए पार्कों को आकर्षण का केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया। नगर आयुक्त के निर्देश पर शहर में नगर निगम के 100 वार्डों में ऐसे पार्क चिन्हित किये जा रहे हैं, जिनका क्षेत्रफल 2500 स्क्वायर मीटर से अधिक हो। सह प्रभारी उद्यान बिपिन यादव ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर पार्कों में खेलकूद के अभ्यास स्थल बनाने की योजना पर कार्य चल रहा है। इस योजना से खेल को बढ़ावा मिलेगा। लोग पार्क में टहलने, योगाभ्यास के साथ-साथ कई खेलों का अभ्यास भी कर सकेंगे। इन चिन्हित पार्कों में क्रिकेट, बास्केटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन जैसे कई खेलों का अभ्यास कर सकेंगे।

आगरा के इन पार्कों में मिलेगी ये सुविधा
नगर निगम के सह प्रभारी उद्यान बिपिन यादव ने बताया कि नगर निगम जिन पार्कों में खेल अभ्यास स्थल बनाएगा, वहां लोगों को बैडमिंटन कोर्ट, टेनिस कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, क्रिकेट पिच की सुविधा मिलेगी। यहां आने वाले लोग अपने खेल का अभ्यास कर सकेंगे।
पार्क चिन्हित करने का चल रहा है कार्य
नगर निगम के सह प्रभारी उद्यान बिपिन यादव ने बताया कि खेल अभ्यास स्थल बनाने के लिए निर्धारित मानकों के अनुसार पार्कों को चिन्हित करने का कार्य चल रहा है। कुछ पार्क चिन्हित दिए गए हैं।

बैडमिंटन कोर्ट क्या है?
बैडमिंटन कोर्ट 13.4 मीटर लंबा होता है। बैडमिंटन कोर्ट की चौड़ाई डबल्स के लिए 6.1 मीटर (20 फीट) और सिंगल्स के लिए 5.18 मीटर (17 फीट) होती है। इस आयताकार कोर्ट के बीच में एक नेट लगी होती है, जो किनारों पर 1.55 मीटर (5 फीट 1 इंच) और बीच में 1.52 मीटर (5 फीट) ऊंची होती है। कोर्ट को विभिन्न लाइनों से विभाजित किया जाता है, जिसमें एक शॉर्ट सर्विस लाइन, एक लॉन्ग सर्विस लाइन और कोर्ट को चार सर्विस एरिया में बांटने वाली सेंटर लाइन शामिल हैं।
टेनिस कोर्ट क्या है?
टेनिस कोर्ट एक आयताकार मैदान के रूप में होता है, जिसके बीच में नेट लगा होता है। यह नेट इसे दो बराबर हिस्सों में बांटता है। टेनिस कोर्ट पर सर्विस लाइन, सेंटर सर्विस लाइन और बेसलाइन जैसी मार्किंग भी होती है, जो खेल के नियमों को लागू करने में मदद करती है।

बास्केटबॉल कोर्ट क्या है?
बास्केटबॉल कोर्ट का मैदान एक आयताकार होता है, जहां बास्केटबॉल खेल खेला जाता है।इस पर दो टीमों के खिलाड़ी खेलते हैं, जिसका उद्देश्य गेंद को रिम या घेरे से पार कराना होता है। यह कोर्ट के दोनों सिरों पर लगा होता है।

क्रिकेट पिच क्या है?
क्रिकेट पिच की लंबाई 22 गज (20.12 मीटर) और चौड़ाई 10 फीट (3.05 मीटर) होती है। इस क्रिकेट पिच पर दो विकेट होते हैं, जिनके बीच खिलाड़ी दौड़कर रन बनाते हैं। इस पिच को मिट्टी से तैयार किया जाता है।
- agra breaking
- Agra Mayor Hemlata Diwakar
- Agra municipal corporation
- agra nagar nigam
- agra news
- CM News
- Cm news Uttar Pradesh
- ias ankit khandelwal
- Politics news
- Politics update
- Short news
- up breaking
- UP News
- UP politics news
- Viral news
- आगरा
- आगरा की खबरें
- क्रिकेट पिच
- क्रिकेट मैच
- टेनिस
- टेनिस कोर्ट
- टेनिस खेल
- नगर निगम
- पार्क
- पार्क में खेल मैदान
- बास्केटबॉल
- बास्केटबॉल कोर्ट
- बास्केटबॉल खेल
- बिहार चुनाव इलेक्शन 2025
- मिनी स्टेडियम
- यूपी की खबरें
- वायरल न्यूज़
- वीडियो
- सीएम न्यूज
- स्टेडियम
Leave a comment