Home लेटेस्ट न्यूज Agra News : स्कूली वाहनों का चालान काटेगा नगर निगम, मेयर का आदेश Municipal Corporation will deduct challan for school vehicles, Mayor’s order
लेटेस्ट न्यूज

Agra News : स्कूली वाहनों का चालान काटेगा नगर निगम, मेयर का आदेश Municipal Corporation will deduct challan for school vehicles, Mayor’s order

Agra News : ताजमहल के शहर आगरा में स्कूली वाहनों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए नगर निगम ने एक प्लान तैयार किया है। मेयर के आदेश पर अब सड़क पर खड़े होने वाले स्कूली वाहनों के चालान काटने की कार्रवाई की जाएगी। स्कूलों के बाहर फुटपाथ एवं सड़क पर स्कूली वाहन खड़े होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है।

आगरा/लखनऊ

Agra News : शहर की यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहे अतिक्रमण को लेकर आगरा नगर निगम ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। एक तरफ मेयर हेमलता दिवाकर और दूसरी तरफ नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल लगातार सख्ती कर रहे हैं। मेयर हेमलता दिवाकर ने कहा है कि नगर निगम जाम का कारण बनने वाले स्कूल वाहनों का चालान करेगा। स्कूली बच्चों को लाने और ले जाने वाले वाहन चालक अपने वाहनों को सड़कों के किनारे खड़ा करके यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं। शहर में खासकर एमजी रोड पर जाम की समस्या ज्यादा उत्पन्न कर रहे हैं। एमजी रोड पर लगने वाले जाम की समस्या को लेकर नगर निगम कार्यकारिणी हॉल में आयोजित एक बैठक के दौरान उन्होंने ये बात कहीं

मेयर हेमलता दिवाकर ने कहा कि स्कूली वाहनों को विद्यालय प्रशासन अपने स्कूल के अंदर खड़ा करायें न कि सड़क या फुटपाथ पर। उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि स्कूल के बच्चों को लाने ले जाने वाले वाहन चालक स्कूल छूटने के समय से पहले ही आकर अपने वाहनों को सड़क या फुटपाथों पर लाकर खड़ा कर देते हैं। स्कूली बच्चे में अपने दो पहिया वाहनों को स्कूल के बाहर ही खड़ा कर देते हैं। इससे ये समस्या और भी गहराती जा रही है। 18 साल से अधिक के बच्चों को बिना ड्राइविंग टेस्ट के लाइसेंस न जारी किये जाएं। समय- समय पर संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय और ट्रैफिक पुलिस की ओर से स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर ट्रैफिक नियमों की जानकारी बच्चों को दी जाए। इससे स्कूली बच्चों के साथ होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। स्कूल प्रबंधन पेरेंट्स मीटिंग की तरह ही अभिभावकों की बैठक में बुलाकर इस संबंध में चर्चा करें। बैठक के दौरान जाम की समस्या से निपटने के लिए स्कूलों की छुट्टी के समय में अंतर करने का भी सुझाव देते हुए इस बात पर भी समहमति बनी कि सभी स्कूलों के द्वारा संचालित किये जाने वाले वाहनों की सूची सर्वे कराकर तैयार कर ली जाए। स्कूल की छुट्टी के समय स्कूलों के आसपास जाम की समस्या को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस के साथ ही विद्यालयों के किसी अध्यापक की भी ड्यूटी लगा दी जाए जिससे वाहन लेकर आने वाले बच्चे पुलिस को देखकर असहज महसूस कर अपने वाहनों को इधर उधर न दौड़ाएं। बैठक के दौरान अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव के अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक, संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर भी गंभीर दिख रहे हैं। आगरा नगर निगम की रैंकिंग सुधार के लिए वह लगातार शहर के विभिन्न वार्डों में निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। साथ ही मौके पर कार्यों में और सुधार करने के लिए आदेश-निर्देश भी दे रहे हैं। कार्य में लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई भी कर रहे हैं।

Agra News : अतिक्रमण हटाने पर हंगामा, पुलिस ने एक पड़ा (Uproar over removal of encroachment, police arrested)

थाना न्यू आगरा के इंद्रपुरी कॉलोनी में नगर निगम ने मार्ग के बीच आ रहे चबूतरे को हटाने की कार्रवाई की, जिसको लेकर जमकर बवाल हुआ। हंगामे के बीच पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को हिरासत में लिए जाने के बाद नगर निगम अपनी कार्रवाई संपन्न करा पाया। न्यू आगरा के जगनपुर स्थित इंद्रपुरी कॉलोनी में जौधाराम की गली में नगर निगम के द्वारा सीसी खरंजा बनवाया जा रहा है। वहीं रहने वाले जौधाराम और मनोज नाम के व्यक्यिों द्वारा गली में चार फुट चौड़ा और पच्चीस फुट लंबा चबूतरा बना रखा है। इसकी वजह से निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था। इसकी शिकायत क्षेत्रीय लोगों द्वारा नगर निगम प्रशासन को की गई थी। दो बार नगर निगम प्रवर्तन दल के द्वारा सड़क पर बने चबूतरे हो हटाये जाने की चेतावनी दी गयी थी। इसके बावजूद अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया। इस पर आज सोमवार को नगर निगम प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा और चबूतरा हटाये जाने की कार्रवाई शुरु की तो विरोध में अतिक्रमणकारी खड़े हो गये। महिलाएं भी घरों से निकल आईं। उनका कहना था कि पिछले पचास सालों से उनका ये चबूतरा बना हुआ है। वे इसे नहीं हटाएंगे। उन्होंने कोई अतिक्रमण नहीं किया है। इस प्रवर्तन दल के साथ गये जोनल अधिकारी अवधेश कुमार, अतिक्रमण प्रभारी डाक्टर अजय सिंह, प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता आदि ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो हंगामा करने लगे। इस पर थाना न्यू आगरा पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और अवैध चबूतरे को हटाया जा सका।

Agra News : ताजमहल के आसपास गंदगी मिली, जुर्माने के आदेश (Dirt found around Taj Mahal, fine ordered)

ताजमहल के आसपास गंदगी मिलने पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था पर जुर्माना लगाने के आदेश सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम को दिये हैं। इस क्षेत्र की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी जेएस एनवायरो के पास है। नगर आयुक्त ने सोमवार को अधिकारियों के साथ ताजगंज क्षेत्र में स्वच्छ मोहल्लों का निरीक्षण करके व्यवस्थाएं परखीं थीं। नगर आयुक्त ने अपना निरीक्षण यमुना किनारा आरती स्थल से प्रारंभ किया। यहां पर प्रस्तावित घाट निर्माण और सेल्फी प्वाइंट, वॉल पेंटिंग कराने के निर्देश देते हुए सफाई की व्यवस्थाओं को परखा। यहीं पर स्थित वेस्ट टू वंडर से बनी लड्डू गोपाल की आकृति के चारों ओर रेलिंग लगाये जाने के निर्देश दिये। कैंट रोड स्थित सम्मान का बगीचा में प्रस्तावित सौंदर्यीकरण के दौरान फाउंटेन और दीवारों पर ब्रज थीम की पेटिंग कराने के निर्देश दिये। जी -20 चौराहे पर वेस्ट टू वंडर से बने राममंदिर को स्थापित करने के लिए उन्होंने अभियंताओं से मौके पर ही नापतौल कराई। ताजगंज क्षेत्र में ताजमहल के आसपास मिली गंदगी पर उन्होंने एसएनए को कार्यदायी संस्था के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर कभी भी भरत सरकार की टीम सर्वे के लिए आ सकती है। इसलिए सभी अलर्ट रहें। निरीक्षण के दौरान जेडएसओ ताजगंज महेंद्र सिंह, एसएफआई आशुतोष वर्मा, एसएफआई योगेन्द्र कुशवाह, अवर अभियंता अमित सोनार, सहायक अभियंता पवन कुमार, सहायक अभियंता लाइट अभिजीत यादव आदि भी उनके साथ रहे।

Agra News: ट्रेड लाइसेंस रिन्यू करके शराब ठेकों से हजारों रुपये की वसूली (Recovery of thousands of rupees from liquor vends by renewing trade license)

शहर में संचालित शराब के ठेकों के ट्रेड लाइसेंस नवीनीकरण न कराने वाले कारोबारियों पर नगर निगम ने कार्रवाई शुरु कर दी है। सोमवार को नुनिहाई और शहादरा क्षेत्र में चार कारोबारियों पर कार्रवाई की गई। इनके लाईसेंस का नवीनीकरण करके राजस्व विभाग की टीम ने 32,900 रुपये की वसूली की। जोनल अधिकारी छत्ता विजय कुमार ने अपनी टीम के साथ नुनिहाई में अंग्रेजी शराब का ठेका चलाने वाले शिशुपाल सिंह से 14900, बियर की दुकान चलाने वाली रश्मि गुप्ता से छह हजार, शहादरा चुंगी पर देशी शराब का ठेका चलाने वाली मोनिका गुप्ता से छह हजार और बियर की दुकान का संचालन करने वाले चंद्रप्रकाश से ट्रेड लाइसेंस शुल्क के रूप में छह हजार रुपये की राशि वसूलते हुए इनके लाइसेंस का नवीनीकरण कराया।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

लेटेस्ट न्यूज

UP News : आगरा में राणा सांगा के लिए ‘रण’, बहा खून ‘Battle’ for Rana Sanga in Agra, blood was shed

आगरा/लखनऊ. UP News : पिछले कई दिनों से देश के महान योद्धा...

लेटेस्ट न्यूज

Anganbadi News : आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ‘अग्नि परीक्षा’ Agni Pariksha of Anganwadi workers

आगरा/लखनऊ. Anganbadi News : देश में कुपोषण के खिलाफ सरकारें अभियान चला...

लेटेस्ट न्यूज

Agra News : आगरा के इस चौराहे की बदलेगी सूरत The look of this crossing of Agra will change

आगरा. Agra News : मोहब्बत की नगरी कहे जाने वाले आगरा शहर...

लेटेस्ट न्यूज

Biodiversity Park : आगरा में यहां बनेगा बायोडायवर्सिटी पार्क Biodiversity park will be built here in Agra

आगरा/लखनऊ. Biodiversity Park : शहर में हरियाली का केंद्र बने पालीवाल पार्क...