Agra News : जलकल विभाग के महाप्रबंधक ने कहा है कि एमपीएस पर कोई भी मोटर पंप बंद नहीं रहे। निरीक्षण करके अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।
आगरा.
Agra News : प्री-मानसून के आते ही जलकल विभाग ने सीवर लाइनों के ओवरफ्लो को रोकने के लिए कमर कस ली है। सोमवार को महाप्रबंधक एके राजपूत महोदय ने बिचपुरी के सदरवन स्थिति 36 एमएलडी एमपीएस का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर अधीनस्थों को सख्त निर्देश दिए। कहा कि एमपीएस पर कोई भी मोटर पंप बंद नहीं रहे। खराब होने पर तत्काल मोटर पंप, विद्युत उपकरणों की मरम्मत का शुरू कराएं। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
बारिश के सीजन में सीवर लाइनें ओवरफ्लो न हों, उसके लिए जलकल विभाग के महाप्रबंधक एके राजपूत ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। महाप्रबंधक सोमवार को बिचपुरी के सदरवन स्थिति 36 एमएलडी एमपीएस पर पहुंच गए। उन्होंने मोटर पंप आदि की बारीकी से जानकारी ली। प्रभारी अधिशासी अभियंता आदित्य कुमार और अवर अभियंता विनीत चौधरी से एमपीएस में कमियों के बारे में पूछा, जिससे समय रहते उन्हें दूर किया जा सके। महाप्रबंधक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सदरवन एमपीएस पर मोटर पम्प चालू हालत में मिले। उन्होंने बारिश के सीजन में अतिरिक्त मोटर पम्प को संचालित करने के निर्देश दिए। इससे क्षेत्र में सीवर ओवरफ्लो की स्थिति उत्पन्न न हो सके। साथ ही सभी मोटर पम्पों को चालू हालत में रखने के निर्देश दिए। कूड़ा रोकने वाली जाली कार्यशील स्थिति में पायी मिली। जाली की निरन्तर सफाई कराने के निर्देश दिए।

जलकल विभाग के महाप्रबंधक एके राजपूत ने बताया कि शास्त्रीपुरम, पश्चिमपुरी आदि क्षेत्रों की निरन्तर निगरानी रखते हुए सीवर ओवरफ्लो की समस्या का तत्काल निस्तारण कराएं। बारिश का सीजन शुरू होने से पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर लें, जिससे संबंधित क्षेत्र में सीवर ओवरफ्लो की समस्या न हो सके।

महाप्रबंधक एके राजपूत ने अधिकारियों से कहा कि बारिश के सीजन के दौरान ओवरफ्लो की समस्या के दृष्टिगत सभी गेट वाल्व को चालू हालत में रखें। कोई भी खराबी आने पर तत्काल मरमत की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सभी विद्युत उपकरण जैसे स्टार्टर, पेनल आदि चालू हालत में रहें। किसी प्रकार की खराबी आने पर तत्काल मरम्मत कराई जाए। गेट के सामने पानी भरा हुआ होने पर उसका लेबल ऊपर उठाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिशासी अभियंता आदित्य कुमार और अवर अभियंता विनीत चौधरी मौजूद रहे।
Leave a comment