Potato Farming : रबी सीजन वाली फसलों की बुवाई की तैयारी में किसान लगे हुए हैं। आगरा में आलू की खेती बडे पैमाने पर होती है। उद्यान विभाग किसानों को हर साल कई अच्छी प्रजातियों का बीज देता है। इस बार भी बीज आवंटन होना है, लेकिन इससे पहले किसानों को ये प्रक्रिया पूरी करना जरूरी है।
Potato Farming : उत्तर प्रदेश के आलू उत्पादन में आगरा जनपद की बडी भूमिका है। यहां के आलू की गुणवत्ता और उत्पादकता चर्चा में रहती है। 75 हजार हेक्टेयर के आसपास आलू की खेती होती है। उद्यान विभाग ने किसानों के लिए बीज मुहैया कराने के लिए डिमांड भेज दी है। इसके साथ ही 20 सितंबर से किसानों द्वारा बीज के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। उद्यान विभाग ने किसानों को आलू बीज मुहैया कराने के लिए प्लान पर काम शुरू कर दिया है। किसानों को पहले आवेदन की प्रक्रिया समय पर पूरी करनी होगी।
जिला उद्यान अधिकारी बैजनाथ सिंह ने बताया कि 20 सितंबर से किसान आलू बीज के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह प्रक्रिया 20 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चलेगी। इस अवधि में किसानों को आवेदन फार्म मिलेंगे और फार्म भी जमा हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि हर साल की तरह आलू बीज के लिए पहले आओ-पहले पाओ का नियम बनाया गया है। जिन किसानों के द्वारा आवेदन पहले किया जाएगा उन्हें बीज भी पहले ही दिया जाएगा। उद्यान अधिकारी ने बताया कि बताया कि पिछले साल जनपद के किसानों के लिए 4200 कुंतल आलू बीज का आवंटन हुआ था, जबकि लगभग आठ हजाार कुतंल बीज की डिमांड भेजी गई थी। इस साल 4500 कुंतल आलू बीज की डिमांंड भेजी गई है।

आगरा के लिए आलू की ये प्रजातियां
जिला उद्यान अधिकारी बैजनाथ सिंह ने बताया कि आगरा जनपद के लिए पिछले साल कुफरी बहार, कुफरी ख्याति, कुफरी सूर्या, कुफरी चिपसोना, कुफरी मोहन, कुफरी गरिमा, कुफरी नीलकंठ, कुफरी गंगा प्रजाति का आलू बीज मिला था।
कुफरी बहार की सबसे अधिक डिमांड
जिला उद्यान अधिकारी बैजनाथ सिंह ने बताया कि आगरा में आलू की खेती करने वाले ज्यादातर किसानों की डिमांड कुफरी बहार 3797 प्रजाति की रहती है। आवेदन करने के दौरान प्राथमिकता पर कुफरी बहार होता है। इसके बाद ख्याति और सूर्या की डिमांड रहती है। उत्तर प्रदेश के आलू उत्पादन में आगरा जनपद की बडी भूमिका है। यहां के आलू की गुणवत्ता और उत्पादकता चर्चा में रहती है। 75 हजार हेक्टेयर के आसपास आलू की खेती होती है। उद्यान विभाग ने किसानों के लिए बीज मुहैया कराने के लिए डिमांड भेज दी है। इसके साथ ही 20 सितंबर से किसानों द्वारा बीज के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। उद्यान विभाग ने किसानों को आलू बीज मुहैया कराने के लिए प्लान पर काम शुरू कर दिया है। किसानों को पहले आवेदन की प्रक्रिया समय पर पूरी करनी होगी।
- agra breaking
- agra news
- Agriculture minister
- Agriculture minister Shivraj Singh Chauhan
- Agriculture news
- Agriculture schemes
- Agriculture updates
- CM News
- Cm news Uttar Pradesh
- Cm yogi
- cm yogi adityanath
- cmnewsup
- Dho Baijnath Singh
- Horticulture department
- Potato crop
- Potato Farming
- Potato seed
- Potato seed distribution
- Trending News
- up breaking
- UP News
- UP Update
- Viral news
- आलू का बीज
- आलू की खेती
- आलू की फसल
- उद्यान विभाग
- रबी फसल
- रबी सीजन
Leave a comment