Home लेटेस्ट न्यूज Agra News : आगरा में पानी की पाइप लाइनों की पेट्रोलिंग शुरू Patrolling of water pipelines started in Agra
लेटेस्ट न्यूज

Agra News : आगरा में पानी की पाइप लाइनों की पेट्रोलिंग शुरू Patrolling of water pipelines started in Agra

Agra News : शहर के नालों से गुजरने वाली पाइप लाइनों पर जलकल विभाग की नजर रहेगी।
नगर आयुक्त के निर्देश पर महाप्रबंधक ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।

Agra News : शहर में नालों से गुजरने वाली मुख्य पाइप लाइनों पर नजर रखने के लिए जलकल विभाग ने खाका खींच लिया है, जिस पर काम शुरू हो गया है। महाप्रबंधक एके राजपूत ने सभी अभियंताओं को क्षेत्र में पाइप लाइनों की पेट्रोलिंग के आदेश दिए। पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने पर गंदे पानी की समस्या उत्पन्न ना हो, इसलिए कदम उठाया गया है। उन्होंने साथ ही लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

बारिश का सीजन है। बारिश होने के दौरान नालों में पानी का बहाव तेज हो जाता है, जिससे पुरानी पाइप लाइनों के क्षतिग्रस्त होने की संभावना रहती है। यदि पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई तो उसमें गंदा पानी मिलने की भी संभावना रहती है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर महाप्रबंधक एके राजपूत ने अधिकारियों के साथ बैठक करके प्लान तैयार किया है। उन्होंने सभी जॉन के अभियंताओं को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में नालों से गुजरने वाली मुख्य पाइप लाइनों की निगरानी करें। इसके लिए पेट्रोलिंग शुरू करें। उन्होंने कहा है कि पेट्रोलिंग से पाइप लाइनों की स्थिति पर नजर रखी जा सकती है। पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने की जानकारी समय पर मिल सकेगी, जिससे उसकी मरम्मत कराई जा सके। साथ ही गंदे पानी की समस्या का लोगों को सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने अभियंताओं को निर्देशित किया है कि अपनी-अपनी जोन में कर्मचारियों के साथ बैठक करके इस प्लान पर तेजी से कार्य करें। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बता दें कि जलकल विभाग के महाप्रबंधक एके राजपूत ने बुधवार को निरीक्षण किया।

Agra News : जलकल विभाग के महाप्रबंधक एके ने बताया कि वे स्वयं इस कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे।

Agra News: तत्काल मौके पर पहुंचे अभियंता Engineers arrived on the scene immediately

जलकल विभाग के महाप्रबंधक एके ने बताया कि किसी भी स्तर से पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलने पर तत्काल अभियंता मौके पर पहुंचे। पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू कराएं।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

लेटेस्ट न्यूज

इस शहर में ‘बिना चुनाव लड़े बन रहे पार्षद’ In this city, councillors are being elected without contesting elections

Agra News : वैसे तो आगरा नगर निगम में शनिवार को पुनरीक्षित...

लेटेस्ट न्यूज

Agra News : ‘संघ’ बर्दाश्त नहीं करेगा उत्पीड़न, करेगा आंदोलन The Sangh will not tolerate oppression and will launch a movement

Agra News : उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ की आगरा शाखा...

लेटेस्ट न्यूज

Agra News : दशकों पुरानी समस्या होगी दूर, इन्हें मिलेगी राहत Decades old problem will be solved, they will get relief

Agra News : शहर के कछपुरा क्षेत्र के किसानों और स्थानीय निवासियों...

लेटेस्ट न्यूज

UP News : नगर निगम के इस प्लान की घर-घर होगी चर्चा! This plan of the Municipal Corporation will be discussed in every house

UP News : ‘प्रतिभा को एक मौका चाहिए, एक स्थान चाहिए’ जहां...