Home लेटेस्ट न्यूज Agra News : करंट से बचाएगा नगर निगम का ये तरीका This method of the Municipal Corporation will save you from electric shock
लेटेस्ट न्यूज

Agra News : करंट से बचाएगा नगर निगम का ये तरीका This method of the Municipal Corporation will save you from electric shock

Agra News : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटों के पोलों को पीवीसी पाइप से कवर किया जा रहा। यह कार्य बड़ी तेजी से हो रहा है। नगर आयुक्त स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

आगरा। बारिश के सीजन में बिजली के खंभों (पोलों) करंट प्रवाह की समस्या रहती है। इसकी चपेट में आने से लोगों एवं पशुओं को जान का खतरा रहता है। आगरा नगर निगम ने जान बचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के आदेश पर शहर में भीड़भाड़ वाले एवं मुख्य मार्गों पर लगे स्ट्रीट लाइट पोलों को पीवीसी पाइप के जरिए कवर किया जा रहा है।

मानसून के इस मौसम में अक्सर बिजली पोल छूने से लोग और पशुओं की करंट की चपेट में आने से झुलसने और मौत की खबरें आती हैं। ऐसे में आगरा नगर निगम ने बिजली के पोलों में करंट आने से रोकने के साथ ही लोगों की जान बचाने की दिशा में एक कदम बढ़ाया है। शहर की स्ट्रीट लाइटों के पोल पर पीवीसी पाइप लगाए जा रहे हैं। स्ट्रीट लाइट का पोल पीवीसी पाइप से कवर होने से लोग करंट की चपेट में नहीं आएंगे। नगर निगम की टीमें काम तेजी से कर रही हैं। अब तक तीन हजार से अधिक स्ट्रीट पोलों को पीवीसी पाइप से कवर किया गया है। बता दें कि बिजली करंट की चपेट में आने से झुलसने के साथ ही मौत का खतरा रहता है। बारिश के मौसम में बिजली के पोल में करंट प्रवाहित होने की संभावना रहती है। जब कोई व्यक्ति या जानवर जब ऐसे बिजली के पोल से छू जाते हैं तो उन्हें तेज करंट लगता है, जिसमें लोगों और पशुओं की जान भी चली जाती है।

शहर में तेजी से स्ट्रीट लाइटों के पोलों को पीवीसी पाइप से कवर करने काम किया जा रहा है। इससे बारिश के मौसम में यदि किसी वजह से स्ट्रीट लाइट पोल में करंट आ जाए तो लोगों को करंट नहीं लगे। राह चलते या डिवाइडर पार करते समय अक्सर करके लोग स्ट्रीट पोल को खुद का संतुलन बनाए रखने के लिए पकड लेते हैं। ऐसी स्थिति में पोल में करंट आने से हादसा हो सकता है। पीवीसी कवर होने से व्यक्ति पोल से नहीं चिपकेगा। उसकी जान बच जाएगी।

अंकित खंडेलवाल

नगर आयुक्त, आगरा

Agra News : नगर निगम के मुख्य अभियंता की ये अपील This appeal of the Chief Engineer of the Municipal Corporation

नगर निगम के मुख्य अभियंता (वि/यां) अजय कुमार राम ने बताया कि शहर में स्ट्रीट लाइट के पोल में करंट आने की आशंका को देखते हुए उन्हें प्लास्टिक के पाइप से कवर किया जा रहा है। लोगों से अपील है कि स्ट्रीट लाइट के पोल के पास से सावधानी से निकलें। पोल छूने और पकडने से बचें। इसके साथ ही पीवीसी पाइप की यदि कोई चोरी करे तो उसे रोंके। साथ ही नगर निगम को सूचना दें।

Agra News : 3000 से अधिक पोलों पर पीवीसी कवर PVC covers on more than 3000 poles

नगर निगम के चीफ इंजीनियर (विद्युत/यांत्रिक) अजय कुमार राम ने बताया कि नगर निगम में 60 हजार स्ट्रीट लाइट के पोल हैं, जिनमें करंट ना दौडे। इसके लिए इन पोल की जांच कराई जा रही है। इसके साथ ही विशेष प्लान के तहत लोग और पशुओं को स्ट्रीट लाइट पोल में आए करंट से बचाव के लिए पीवीसी पाइप से कवर किया जा रहा है। अब तक तीन हजार से अधिक स्ट्रीट लाइट के पोल पर पीवीसी कवर लगाए जा चुके हैं, जिससे यदि वजह से ​पोल में करंट आ भी जाए तो पीवीसी पाइप की वजह से पोल पकडने या छूने वाले व्यक्ति या पशु को करंट नहीं लगेगा।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

लेटेस्ट न्यूज

UP: आगरा में पानी की व्यवस्था में बड़ा बदलाव! Major change in water supply system in Agra

UP: आगरा महानगर की पेयजल व्यवस्था को और सुरक्षित एवं बेहतर करने...

लेटेस्ट न्यूज

Agra News: आज से पानी और सीवर के बिल में भारी छूट Huge discount on water and sewer bills from today

Agra News: नए साल में आगरा शहर की जनता को नगर निगम...

लेटेस्ट न्यूज

UP News: ताजमहल के साथ श्रीकृष्ण लीलाओं के होंगे दर्शन Along with the Taj Mahal, Sri Krishna Leelas will be seen

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ब्रज...