Agra News : आगरा मेयर हेमलता दिवाकर ने एक शिकायती पत्र प्रमुख सचिव नगर विकास को लिखा है। उन्होंने नगर आयुक्त पर भ्रष्टाचार एवं अनियमितताएं करने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। सहायक अभियंता सोमेश कुमार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए जांच कराने की बात लिखी गई है।
आगरा/लखनऊ.
Agra News : आगरा नगर निगम में चल रही अनियमितताओं को लेकर मेयर हेमलता दिवाकर ने शासन में शिकायत की है। उन्होंने प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है, जिसमें सहायक अभियंता सोमेश कुमार की जांच और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई है। मेयर ने नगर आयुक्त पर भ्रष्टाचार एवं अनियमितताएं करने वाले अधिकारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। मेयर ने शासन में तीन पन्नों का शिकायती पत्र भेजा है।
बीते कुछ दिनों से विवादों में फंसे नगर निगम के सहायक अभियंता सोमेश कुमार का मामला शासन तक पहुंच गया है। लोहामंडी क्षेत्र में व्यापारियों के साथ मारपीट करने और वित्तीय अनियमितताओं के मामले में सहायक अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई न होने की आंच अब नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल तक पहुंच गई है। मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने मंगलवार को नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को इस मामले में जांच कराने व अनुशासनात्मक कार्रवाई कराए जाने के लिए एक शिकायती पत्र लिखा है। उन्होंने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल पर भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं में शामिल होने वाले निगम के अधिकारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। मेयर ने पत्र में लिखा है कि नगर निगम आगरा के पार्षदों द्वारा अवगत कराया गया है कि नगर निगम में तैनात सहायक अभियन्ता सोमेश कुमार द्वारा व्यापक अनियमिततायें की जा रही हैं। अन्य अवर अभियन्ताओं के कार्यक्षेत्र में हस्तक्षेप किया जा रहा है। सहायक अभियंता सोमेश कुमार कार्यों में अनाधिकृत तरीके से निजी स्वार्थवश अवर अभियन्ताओं के हस्ताक्षर करते हुए अनाप-सनाप कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार करके नगर निगम को आर्थिक क्षति पहुंचा रहे हैं। पत्र में उच्च स्तरीय जांच कराने एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है।
मेयर हेमलता दिवाकर ने सहायक अभियंता सोमेश के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की जांच करके शासन को कार्यवाही की संस्तुति कर दी है। साथ ही नगर आयुक्त की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।

Agra News : चहेते ठेकेदारों दिया लाभ, जेई के हस्ताक्षर भी किए (Preferred contractors given benefits, JE’s signature also signed)
मेयर हेमलता दिवाकर ने पत्र में लिखा है कि सहायक अभियंता सोमेश कुमार द्वारा अन्य अवर अभियन्ताओं के कार्यक्षेत्रों में निजी स्वार्थवश कमीशनखोरी के लालच में अपने चेहते ठेकेदारों को कार्य दिलाकर अन्य अवर अभियन्ताओं के स्थान पर स्वंय हस्ताक्षर किये गये हैं। जिन-जिन क्षेत्रों में अभियन्ताओं के स्थान पर स्वयं हस्ताक्षर किये गये हैं उन क्षेत्रों के आगणनों को बढ़ा-चढाकर नगर निगम को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है।
Agra News : पार्षदों को पिस्तौल दिखाकर धमकी देने का आरोप (Accused of threatening councilors with a pistol)
मेयर हेमलता दिवाकर ने शिकायती पत्र में लिखा कि पार्षदों द्वारा अवगत कराया गया कि एई सोमेश से कार्य को गुणवत्तापरक एवं मानकों के अनुरूप कराये जाने के लिए ठेकेदारों की शिकायतें करने पर उनके साथ अशोभनीय आचरण एवं अभ्रद व्यवहार करते हुए पिस्तौल दिखाकर धमकी दी जा चुकी हैं। जबकि किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को अपने कार्यालय में हथियार लाना पूर्णरूप से वर्जित है। इनका कमीशनखोरी के चक्कर में आये दिन किसी न किसी से विवाद होता रहता है, जिसके सम्बन्ध में समाचार पत्रों में भी खबर प्रकाशित हो चुकी हैं।

Agra News : जनकपुरी महोत्सव में चहेते ठेकेदारों को कराया तीन गुना भुगतान (Three times payment made to favorite contractors in Janakpuri Mahotsav)
मेयर ने पत्र में आरोप लगाया गया है कि एई सोमेश कुमार द्वारा हरीपर्वत जोन, लोहामन्डी जोन एवं ताजगंज जोन में माह अक्टूबर, नवम्बर, 2024 में ठेकेदारों की एमबी व बिलों पर अवर अभियन्ता की हैसियत से अपने हस्ताक्षर किये गये, जबकि उन क्षेत्रों में अन्य अवर अभियन्ताओं द्वारा कार्य देखा जा रहा था। नगर निगम आगरा द्वारा जनकपुरी महोत्सव 2024 में कराये गये विकास कार्यों में इनके द्वारा प्रत्येक कार्य के दो से तीन गुने आगणन तैयार कराकर अपने चेहते ठेकेदारों को भुगतान कराकर नगर निगम को लाखों की भारी क्षति पहुंचाई है। इस सम्बन्ध में पार्षदों द्वारा ठेकेदारों की एमबी, आगणन, बिलों की छाया प्रति उपलब्ध कराई गई हैं।
Agra News : व्यापारियों से मारपीट में दोषी पाए जाने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई (Even after being found guilty in assaulting businessmen, no action was taken)
मेयर ने लिखा है कि लोहामंडी में व्यापारियों से मारपीट करने के मामले में नगरायुक्त ने अपर नगरायुक्त को जांच सौपी। जांच रिपोर्ट में कहा गया कि एई सोमेश व ठेकेदार प्रशांत पालीवाल ने नगर निगम के बाउंसरों के साथ व्यापारियों को पीटा व महिलाओं से बदसलूकी की गई। इससे पहले भी एई सोमेश कुमार व ठेकेदार प्रशांत पालीवाल द्वारा व्यापारियों को प्रतिदिन धमकाया और अपशब्दों का प्रयोग किया जाता था। महापौर द्वारा इस संबंध में नगरायुक्त से पत्राचार के लिए कई पत्र लिखे। इसके बाद में नगरायुक्त पत्रों का जवाब देते हुए बताया कि महापौर के पत्रों के क्रम में अनुपालन की कार्यवाही कर दी गयी है। जबकि नगरायुक्त द्वारा आदेश जारी नहीं किया गया और न ही जारी आदेश की प्रति महापौर को भेजी गई।
Agra News : नगर आयुक्त पर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का आरोप (Municipal commissioner accused of giving protection to corrupt people)
महापौर ने शासन को लिखे पत्र में कहा है कि नगर आयुक्त की इस कार्यप्रणाली से यह स्पष्ट हो रहा है कि गलत कार्यों में नगर आयुक्त का सोमेश कुमार को संरक्षण प्राप्त है। निडर होकर सोमेश कुमार गलत कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। महापौर द्वारा एई सोमेश कुमार के विरुद्ध की गई कार्रवाई के आदेश की प्रतियों उपलब्ध कराये जाने के लिए भी पत्र लिखा गया, लेकिन अब तक कोई आदेश की प्रति जारी नहीं की गई है। मेयर ने ऐसे में नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल पर नगर निगम में भ्रष्टारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने ने लिखा है कि नगर आयुक्त के ऐसे आचरण से भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलन्द हैं और नगर निगम की छवि धूमिल हो रही है।
Agra News : अनाधिकृत तरीके से बिलों और एमबी पर हस्ताक्षर (Signing of bills and MB in unauthorized manner)
महापौर ने लिखा है कि एई सोमेश कुमार के कृत्यों एवं आचरण के सम्बन्ध में जो अभिलेख पार्षदों द्वारा उपलब्ध कराये गये हैं, उनसे स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि सोमेश कुमार द्वारा अपने निजी स्वार्थ में नगर निगम को भारी आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है। अन्य अवर अभियन्ताओं के कार्यों को अनाधिकृत तरीके से बिलों और एमबी पर हस्ताक्षर करते हुए मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है। इनके भ्रष्टाचारयुक्त कार्यों एवं गलत आचरण की शासन स्तर पर उच्च स्तरीय जांच कराया जाना आवश्यक है। महापौर ने प्रमुख सचिव से एई सोमेश कुमार के कृत्यों की जांच कराने तक उनका ट्रांसफर कराने की मांग की है।
Agra News : मंडल में 12 साल से तैनात हैं सोमेश कुमार ( Somesh Kumar has been posted in the division for 12 years)
मेयर ने लिखा है कि सहायक अभियंता सोमेश कुमार आगरा मंडल में 12 वर्षों से तैनात हैं। 31 जनवरी 2024 को सोमेश कुमार को अवर अभियंता से सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नति मिली। पदोन्नति से पूर्व सोमेश कुमार अवर अभियन्ता (सिविल) के पद पर लगभग 8 वर्षों से आगरा में तैनात हैं। इससे पूर्व नगर निगम फिरोजाबाद में भी कई वर्ष रह चुके हैं। इस प्रकार इनको आगरा मण्डल में लगभग 12 वर्ष हो चुके हैं।
Leave a comment